• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 6

‘बावड़ी में विकास के कार्यों से नए परिवर्तन के किए हैं प्रयास’

जोधपुर/जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में विकास के कार्यों से नया परिवर्तन लाने के बहुआयामी प्रयास किए हैं।


राजे जोधपुर जिले में भोपालगढ़ क्षेत्र के बावड़ी में शनिवार को 15 करोड़ 12 लाख की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद आयोजित विशाल जन सभा को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि कल ही रक्षा बंधन का पवित्र त्यौहार है। एक दिन पहले आपकी बहन और बेटी के नाते आपके बीच आई हूं। उन्होंने कहा कि ऎसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां विकास नहीं हुआ है। इतने विकास के बाद अब नया परिवर्तन स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

मुख्यमंत्री ने किए लोकार्पण एवं शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 15 करोड़ 12 लाख की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण भी किए। उन्होंने 15 लाख के पशुधन अरोग्य चल इकाई, 24 लाख 5 हजार की राजकीय पशु औषधालय खारियां खंगार, 25 लाख के राजकीय पशु चिकित्सालय रामड़ावास, 1 करोड़ 10 लाख का नया 38/11 केवी सब स्टेशन सालवा खुर्द तथा 87 लाख 87 हजार के नये 38/11 केवी सब स्टेशन रामड़ावास कलां को लोकार्पण किया। इसके अलवा 12.30 करोड़ लागत के ग्रामीण गौरव पथ योजना (चर्तुथ चरण) व 23 मिसिंग लिंक योजना के कार्य हुए।

वृहद पेयजल परियोजना से 66 गांवों एवं 392 ढाणियां, 45 करोड़ 45 लाख की लागत से 88 ट्यूबवेल, 133 हैण्डपंप, 13 आर ओ, 14 सोलर संयत्र 125 जेजेई केइ पुनरूद्धार, 30 करोड़ की लागत से सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा दॉडिक न्याय विश्वविद्यालय भवन निर्माण, 8 करोड़ 35 लाख की लागत से रमसा में 38 स्कूलों में 147 कक्षाओं का निर्माण कार्य तथा 1 करोड़ 70 लाख की लागत से जाजीवाल कलां में शारदे बालिका छात्रावास निर्माण, 8 करोड़ 10 लाख की लागत से जाजीवाल कलां में शारदे बालिका छात्रावास निर्माण, 1 करोड़ 70 लाख की लागत से जाजीवाल कलां में शारदे बालिका छात्रावास निर्माण, चिकित्सा में 8 करोड़ 10 लाख की लागत से आसोप, भोपालगढ़ व बनाड़ सीएचसी, चौकड़ी कलां व बिराई पीएचसी, उप स्वास्थ्य केन्द्र लोरडी पंडितजी में मरम्मद कार्य, पशु चिकित्सा में 20 सब सेन्टर एवं 15 एल.डी. सेन्टर खोले, एक सब सेन्टर पशु चिकित्सालय एवं उप पशु चिकित्सालय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, सड़कों में 2 करोड़ लागत से रूपजल गौशाला से उपरली देवरी तक सड़क चौड़ाईकरण, ग्रामीण विकास में 5 नई ग्राम पंचायतों सिंयारा, धनारी खुर्द मैलाणा, लवेरा खुर्द, खोखरिया व जाजीवाल गहलोता का गठन व राजस्व में 2 करोड़ की लागत से उपखंड कार्यालय बावड़ी भवन निर्माण कार्य पूर्ण हुए।

इसी तरह चिकित्सा में 6 करोड़ 60 लाख से बावड़ी व भोपालगढ़ सीएचसी व गंगाणी व अराटिया कलां पीएचसी को मरम्मद कार्य हुए। सड़कों में 1 करोड़ की लागत से उदेश नगर से पीपाड़ शहर तक 4 कि.मी. सड़क, 66 करोड़ 20 लाख की लागत से भावी-पीपाड़-भोपालगढ़-खींससर तक 38 किलोमीटर सड़क एवं 347 करोड़ की लागत से बनाड़-भोपालगढ़-कुचेरा सड़क विकास कार्य पूर्ण हुए।

भोपालगढ़ के विकास कार्यों पर चर्चा



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jodhpur news : Chief Minister Vasundhara Raje addressed the gathering in Bawdi of Bhopal garh area of Jodhpur district
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur news, chief minister vasundhara raje, public meeting, gopalgarh village, cm raje, cm vasundhara raje, cm raje in jodhpur, rajasthan gaurav yatra, jodhpur hindi news, jodhpur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan bjp, political news, viral news, जोधपुुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान भाजपा, पॉलिटिकल न्यूज, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सीएम राजे, राजस्थान गौरव यात्रा, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved