• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जोधपुर लवली कंडारा एनकाउंटर: सीबीआई ने घटनास्थल पर शुरू की जांच

Jodhpur Lovely Kandara Encounter: CBI Begins Investigation at the Scene - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में बहुचर्चित लवली कंडारा एनकाउंटर मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने सोमवार को जोधपुर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। टीम ने 13 अक्टूबर 2021 को हुए एनकाउंटर के पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी जुटाई। 13 अक्टूबर 2021 को रातानाडा थाने के तत्कालीन थाना अधिकारी लीलाराम की टीम ने एक मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था। इसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने 31 अक्टूबर 2023 को इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। इसके बाद, सीबीआई ने 9 जनवरी 2025 को इस मामले में एक एफआईआर दर्ज की। सीबीआई ने अपनी एफआईआर में रातानाडा थाने के तत्कालीन थाना अधिकारी लीलाराम, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, किशन सिंह, विश्वास और गनमैन अंकित को आरोपी बनाया है। सीबीआई क्राइम ब्रांच के डीएसपी मोहिंदर सिंह इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। इससे पहले सीबीआई टीम 28 जनवरी को जोधपुर में लवली कंडारा के परिजनों से भी बातचीत कर घटनाक्रम की पूरी जानकारी ले चुकी है।
13 अक्टूबर 2021 को तत्कालीन थाना अधिकारी लीलाराम को सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा हाईकोर्ट कॉलोनी के पास अपनी एसयूवी गाड़ी में कुछ साथियों के साथ घूम रहा है। लीलाराम एडीसीपी के गनमैन से पिस्तौल लेकर तीन कांस्टेबल के साथ अपनी निजी कार से रवाना हुए थे।
पुलिस ने जब लवली की एसयूवी को घेरा तो उसके छह साथी भाग गए। जब पुलिस ने लवली को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने एक कांस्टेबल पर पिस्तौल तानकर खुद को छुड़ाया। इसके बाद, इंजीनियरिंग कॉलेज के पास ग्रीन गेट पर लवली की एसयूवी डिवाइडर पर चढ़ गई।
पुलिस के अनुसार, इस दौरान डिगाड़ी के पास लवली ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें उसने पहली गोली कार के बंपर और दूसरी तत्कालीन थाना अधिकारी लीलाराम के पैर पर मार दी और तीसरी गोली पिस्टल में फंस गई।
पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की और लीलाराम ने सात फायर किए, जिसमें गोली लवली के सीने, पेट और हाथ में लगीं। इसके साथ ही ड्राइवर को पकड़ लिया। घायल लवली को मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी। अब सीबीआई इस पूरे घटनाक्रम की सच्चाई की जांच कर रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jodhpur Lovely Kandara Encounter: CBI Begins Investigation at the Scene
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, rajasthan, jodhpur, lovely kandara encounter, cbi, chief minister ashok gehlot\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved