|
जोधपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड परियोजना को केंद्र सरकार से मंज़ूरी मिलने पर खुशी जताई है। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि जल्द ही इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा।
गहलोत ने बताया कि जोधपुर में एलिवेटेड रोड बनाने की घोषणा उनकी कांग्रेस सरकार ने बजट वर्ष 2019-20 में की थी। इसके बाद परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) भी तैयार की गई थी। उन्होंने याद दिलाया कि साल 2022 में, राज्य सरकार के आग्रह पर, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस परियोजना को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा करवाने का वादा किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गहलोत ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्थान सरकार ने आवश्यक प्रस्ताव NHAI को भेजे थे। उन्होंने यह भी कहा कि "मेरी विभिन्न मौकों पर गडकरी से जब भी मुलाकात हुई तब उनसे निवेदन कर यह सुनिश्चित किया गया कि यह कार्य जल्द शुरू हो।"
अब, यह खुशी की बात है कि केंद्र सरकार ने चार लेन एलिवेटेड रोड के लिए करीब 1243.19 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। अशोक गहलोत ने इस स्वीकृति के लिए नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। यह परियोजना जोधपुर के यातायात को सुगम बनाने और शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इजरायली रक्षा मंत्री ने खामेनेई को युद्ध अपराधों पर सद्दाम जैसा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी
पाकिस्तान : बलूचिस्तान के हालात पर मानवाधिकार संस्था चिंतित, नागरिकों पर हमले को लेकर सरकार से पूछा सवाल
ईरान ने तेल अवीव में इजरायली खुफिया ठिकानों पर हमला किया
Daily Horoscope