साइबर ठगो को किराया पर खाता उपलब्ध कराने वाला गिरफ्तार
जोधपुर। पुलिस द्वारा साइबर ठगी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत म्यूल अकाउंट होल्डर को गिरफ्तार किया गया है। सूरसागर थाना पुलिस ने संदिग्ध खाते की सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा है।सूरसागर थाना अधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि साइबर अपराध में थाना क्षेत्र के बैंकों से प्राप्त लिस्ट म्यूल अकाउंट के नंबर और साइबर फ्रॉड की प्राप्त की गई राशि का विश्लेषण करने पर पता चला कि बबलू पुत्र ओमप्रकाश निवासी अंबेडकर नगर कालाबेरी के खाते में 25000 रुपये आने पर फ्रिज हुआ है।खाते के बारे में और जानकारी पता की गई तो मालूम चला कि 9,92,970 रुपए इस खाते में आए हैं और साइबर धोखाधड़ी की गई है। बबलू ने अपना खाता साइबर ठग को किराए पर दे रखा था जो कि उसे म्यूल अकाउंट के रूप में उपयोग कर रहे थे। पुलिस आरोपी पूछताछ कर इसमें शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।नागौरी गेट थाने में दी रिपोर्ट में कामयखानी मस्जिद के पास हाल जनता कॉलोनी नागौरी गेट निवासी जुगलकिशोर पुत्र आसूलाल मिरासी ने पुलिस को बताया कि 3 फरवरी की सुबह के समय आरोपी प्रेम नगर बनाड़ निवासी अभिषेक व श्रवण तथा पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी तरूण ने एकराय होकर उसके दस्तावेजों का दुरूपयोग करके बैंक खाता खुलवाया और उसमे फर्जीवाड़ा करके खाते में रूपये जमा और निकासी की।
आन लाईन ठगी करने के प्रकरणों में साईबर सेल से मिली सूचना पर उदयमंदिर पुलिस ने दो युवके के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जबकि एक युवक ने दो युवकों के खिलाफ उसके नाम से खाता खुलवा कर पैसो का लेनदेन कर धोखाधड़ी करने का मुकदमा नागौरी गेट थाने में दर्ज कराया।उदयमंदिर थानाधिकारी सीताराम ने साईबर सेल से मिली सूचना पर आरोपी ओसिया के भीमसागर सामराऊ निवासी संजय पुत्र सागाराम नाई, और लोहावट के चन्द्र नगर निवासी कालूराम पुत्र बलवंताराम विश्नोई के खिलाफ साईबर ठगी के मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लाखों रुपये लेकर नकली सोना देकर ठगी करने का आरोप
जोधपुर। एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने एक ज्वैलरी शॉप के कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।सरदारपुरा थाना क्षेत्र में पीडि़त मूलतया झुन्झुनू जिले के नवलगढ थानान्तर्गत दानसिंह की ढाणी हाल गंगा माता की गली चोड़ा रास्ता माणक चौक निवासी सुनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश सैनी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि 3 अक्टूबर को वह जोधपुर आया जहां पर रेलवे स्टेश्र के पास रूकमणी ज्वैलस मिले कर्मचारी महेन्द्र वगैरा से सोना खरीदने की बात कही। जिस पर आरोपी ने 500 ग्राम नकली सोने का बिस्कुट देकर ठगी की है। पीडि़त को यह बिस्कुट असली सोना बताकर दिया गया था, लेकिन बाद में जांच में वह नकली निकला। पुलिस ने 316(2) 318( 4) बीएनएस मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गाड़ी में अगवा कर बलात्कार का आरोप, घटना के 26 माह बाद मुकदमा दर्ज
जोधपुर। एक नाबालिग ने नामजद आरोपी के खिलाफ अपहरण कर बलात्कार करने का मुकदमा मंडोर थाने में दर्ज कराया।मंडोर थाने में दी रिपोर्ट में एक नाबालिग ने दी रिपोर्ट में बताया कि दो वर्ष पूर्व 1 अगस्त को आरोपी उसको एक गाड़ी में बिठाकर निम्बा निबडी क्षेत्र में लेकर गया जहां पर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आईपीसी और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की। आरोपी उसके बाद भी उसको डरा धमका कर यौन शोषण करता रहा।
शादी का झांसा देकर यौन शोषण, दबाव बनाने पर कीटनाशक पिलाने का आरोप
जोधपुर। एक व्यक्ति ने नामजद आरोपी के खिलाफ उसकी साली को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और शादी के लिये दबाव बनाने पर कीटनाशक पिलाने का आरोप लगाते हुए कुड़ी भगतासनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया।कुड़ी भगतासनी थाने में दी रिपोर्ट में एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि गत माह 17 सितम्बर को उसकी साली की कीटनाशक का सेवन करने से मौत हो गई। इस मामले में जब परिजनों ने जांच पड़ताल की तो पता लगा की एक युवक उसको शादी करने का झांसा देकर प्रेमझाल में फंसा कर यौन शौषण करता रहा। शादी के लिये दबाव बनाने पर आरोपी ने आना कानी करनी शुरू कर दी।पुलिस को दी जानकारी में मृतका के जीजा ने बताया कि जब उसकी साली ने ज्यादा दबाव बनाया तो आरोपी ने उसको जान से मारने की नियत से कीटनाशक पिला दिया जिसके चलते उसकी बाद में मौत हो गई।
आपतिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप
जोधपुर। एक महिला ने नामजद आरोपी के खिलाफ उसके और रिश्तेदारों के आपतिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर धमकाने का मुकदमा सूरसागर थआने में दर्ज कराया।सूरसागर थाने में दी रिपोर्ट में इन्द्रोका निवासी एक महिला ने बताया कि पालड़ी मांगलिया निवासी भगवानसिंह पुत्र हिन्दूसिंह राजपूत ने उसके और उसके परिजनों के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर डरा धमका कर ब्लैकमेल कर रहा है।बोरानाड़ा थाने में दी रिपोर्ट में संतोष नगर निवासी एक महिला ने बताया कि आरोपियों ने गत माह 27 सितम्बर को उसके साथ रास्ता रोककर दुव्र्यवहार और गाली गलोच कर लज्जा भंग की।
सैन्ट्रल जेल में औचक निरीक्षण में मिले मोबाईल फोन
जोधपुर। सैन्ट्रल जेल में किये गये औचक निरीक्षण के दौरान मोबाईल फोन और निषिद सामग्री मिलने पर नामजद कैदियों के खिलाफ जल उपअधीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराया।रातानाड़ा थाने में दी रिपोर्ट में केन्द्रीय कारागृह के उप अधीक्षक ने दी रिपोर्ट में बताया कि 10 अक्टूबर को सैन्ट्रल जेल में किये गये औचक निरीक्षण के दौरान बैरक नम्बर 4 में बंद दीपक उर्फ जयहिन्द पुत्र प्रमोद कुमार, राजूनाथ पुत्र केशनाथ, राजकुमार आचार्य पुत्र तेजराम, विशाल उर्फ करण पुत्र रामूराम के के कब्जे से मोबाईल और और अन्य निषेध सामग्री बरामद की।
अवैध अफीम दूध के 13 साल पुराने मामले में आरोपी को 10 साल की कठोर सजा
जोधपुर। एनडीपीएस न्यायालय जोधपुर के विशिष्ट न्यायाधीश मधुसूदन मिश्रा ने 13 साल पुराने अवैध मादक पदार्थ अफीम दूध के मामले में फैसला सुनाते हुए आरोपी को 10 वर्षों का कठोर कारावास और एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। राजस्थान सरकार की ओर से पैरवी हेतु नियुक्त गोविन्द जोशी विशिष्ट लोक अभियोजक एनडीपीएस जोधपुर ने बताया कि 20 जुलाई 2012 को पुलिस थाना ओसियां के तत्कालीन थानाधिकारी राजीव भादू ने ओसियां के पांचला गांव में दौराने नाकाबंदी रमेश पुत्र पांचाराम विश्नोई निवासी हेमनगर जोलियाली, जोधपुर से मोटरसाइकिल के बैग से 02 किलोग्राम अफीम का दूध बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया तथा बाद अनुसंधान आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट प्रस्तुत की।गोविन्द जोशी विशिष्ट लोक अभियोजक एनडीपीएस जोधपुर ने न्यायालय से वर्तमान में अवैध मादक पदार्थों के मामलों में उतरोतर वृद्धि होने, अवैध मादक पदार्थों के अपराध गंभीर किस्म की प्रकृति के अपराध होने और उसका समाज में प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की वजह से आरोपी को कठोरतम सजा देने की मांग की जबकि आरोपी ने नरमी बरतने का आग्रह किया। विशिष्ट न्यायालय एनडीपीएस जोधपुर के विशिष्ट न्यायाधीश मधुसूदन मिश्रा ने शुक्रवार को अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत कुल 14 गवाह, 36 दस्तावेजी साक्ष्य और 6 आर्टिकल के आधार पर अभियुक्त रमेश पुत्र पांचाराम विश्नोई निवासी हेमनगर जोलियाली, जोधपुर को दोषी ठहराते हुए अवैध मादक पदार्थ रखने के आरोप में 10 वर्ष की कठोर सजा व एक लाख रुपए के जुर्माने की कठोर सजा सुनाई।
धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास
जोधपुर। अपर जिला न्यायालय संख्या 5 जोधपुर के न्यायाधीश प्रमोद बंसल ने 7 साल पुराने राजेश सैन की हत्या के मामले में फैसला सुनाते हुए आरोपी को आजीवन कठोर कारावास और 41000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। राजस्थान सरकार की ओर से पैरवी हेतु नियुक्त चंद्रप्रकाश ओझा अपर लोक अभियोजक संख्या 5 जोधपुर ने बताया कि 31 अगस्त 2018 को परिवादी दिनेश सैन ने अपने भाई राकेश सैन की हत्या का मुकदमा पुलिस थाना कड़वड़ में दर्ज करवाया। राकेश सैन की लाश मंडलनाथ रोड पर खेत में पड़ी मिली उसकी हत्या उसके ही दोस्त दईजर निवासी भारत ने 30 अगस्त 2018 की रात में अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर राकेश सैन से सोने की चैन, चांदी का कंदोरा, पायजेब और 14100 रुपए लूटकर 14.5 इंच फल के धारदार चाकू से गला रेतकर कर दी और शव को मंडलनाथ रोड पर खेत में फेंक दिया। मामले में कड़वड़ पुलिस थाना के तत्कालीन थानाधिकारी राजूराम बामणिया ने आरोपी को परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आदर पर गिरफ्तार किया तथा बाद अनुसंधान आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट प्रस्तुत की। चंद्रप्रकाश ओझा अपर लोक अभियोजक ने न्यायालय से अपराधी का अपराध दुर्लभ से दुर्लभतम प्रकृति का होने की वजह से आरोपी को मृत्युदंड की सजा से दंडित करने की मांग की जबकि आरोपी ने नरमी बरतने का आग्रह किया। अपर जिला न्यायालय संख्या 5 जोधपुर के न्यायाधीश प्रमोद बंसल ने बुधवार को अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत कुल 31 गवाह, 139 दस्तावेजी साक्ष्य और 21 आर्टिकल के आधार पर अभियुक्त भारत पुत्र घेवर राम निवासी दईजर जोधपुर को राकेश सैन की हत्या एवं अवैध हथियार के आरोप में अलग अलग धाराओं में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की कठोर सजा एवं कुल 41000 रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।
महिला के कपड़े पहन बनाया किडनैपिंग का प्लान, तीन आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर। जिले की मंडली पुलिस ने एक सनसनीखेज फिरौती और अपहरण के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने महिला के भेष में पीड़ित को फंसाने और मारपीट कर 15 लाख रुपए की मांग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ित से पहले 5 लाख रुपए वसूले और गलती स्वीकारने का वीडियो बनाकर धमकाने की कोशिश की थी।मंडली निवासी सुबान खान ने 4 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 17 अगस्त को उसे सफी खान ने फोन कर खेती से जुड़ा सामान ले जाने के बहाने बुलाया। पीड़ित अपनी क्रेटा कार लेकर माडपुरा सर्किल से एक किलोमीटर पहले निर्धारित स्थान पर पहुंचा, तो सफी खान के साथ एक महिला मौजूद थी। गाड़ी में बैठाने के बाद पीछे से बोलेरो में गफूर खान, दाउद खान और इसाक खान आ गए। घटना के वक्त कार में कोई वास्तविक महिला मौजूद नहीं थी। हबीब खान ने महिला के कपड़े पहनकर ड्राइवर को भ्रमित किया और अपने साथी सफी खान के साथ साजिश रचकर वारदात को अंजाम दिया। सभी ने मिलकर प्लानिंग के तहत डरा-धमकाकर ड्राइवर सीट से नीचे उतारकर पीछे की सीट पर जबरदस्ती बैठाया। आवाज करने पर जान से मारने की धमकी दी।आरोपियों ने पीड़ित को क्रेटा कार से उतारकर जबरन पीछे बैठाया, मारपीट की और हमारी महिला के साथ क्यों बैठे कहकर धमकाया। फिर सुनसान इलाके में ले जाकर गलती स्वीकार करने का वीडियो रिकॉर्ड किया। बदले में 15 लाख रुपए की मांग की।डर के कारण पीड़ित ने कल्याणपुर में गणपतराम पटेल की दुकान से 5 लाख रुपए उधार लेकर दिए। बाद में ₹3,400 फोनपे से ट्रांसफर किए। आरोपी पीड़ित को रेवाड़ा गांव के पास छोड़कर भाग गए।12 सितंबर को आरोपी इसाक खान ने फिर फोन कर 10 लाख रुपए और मांगे और धमकी दी कि गलती का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देंगे। तब जाकर पीड़ित ने हिम्मत जुटाकर एफआईआर दर्ज कराई।जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी व परंपरागत कार्रवाई से तीन आरोपियों —सफी खान पुत्र लतीफ खान (खेत सिंह नगर, शेरगढ़ इसाक खान पुत्र हाजी खान (नयापुरा, पचपदरा) हबीब खान पुत्र गनी खान (नयापुरा, पचपदरा)को गिरफ्तार किया। उनके पास से ₹1.20 लाख नकद और एक मोबाइल बरामद किया गया। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।मंडली थाना अधिकारी ने बताया कि किडनैपिंग में उपयोग में ली गई बोलेरो गाड़ी, फरार आरोपी गफूर खान और दाउद खान, तथा फिरौती की राशि से खरीदे गए पिकअप वाहन की तलाश की जा रही है।
करंट से किसान की मौत, ग्रामीणों का हंगामा
जैसलमेर। जिले के नहरी क्षेत्र के पीटीएम थाना इलाके में खेत में पानी लगाते समय एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर धरना दिया और शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया।घटना पीटीएम थाना इलाके की 54 आरडी क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मूलसागर निवासी राजेश (25) पुत्र मखनाराम भील सुबह करीब 3 बजे अपने मुरबे (खेत) पर पानी लगा रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। साथी किसानों ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया, लेकिन परिजन और ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर वहीं धरने पर बैठ गए।धरने पर बैठे लोगों ने आरोप लगाया कि राजेश की मौत पास के खेत के मालिक की लापरवाही से हुई है। उन्होंने बताया कि पड़ोसी ने अपने खेत की तारबंदी में थ्री-फेज बिजली लाइन जोड़ रखी थी, जिससे करंट फैल गया और हादसा हो गया। ग्रामीणों ने दोषी पर सख्त कार्रवाई और मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। भील समाज के लोगों ने भी गरीब परिवार को न्याय दिलाने की अपील की है।
पीटीएमम् थानाप्रभारी नरेंद्र पंवार ने बताया - घटना PTM थाना इलाके की 54 आरडी क्षेत्र की है। मूलसागर निवासी राजेश (25) पुत्र मखनाराम भील अलसुबह करीब 3 बजे अपने मुरबे (खेत) पर पानी लगा रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। सभी उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।पीटीएम थानाधिकारी नरेंद्र पंवार मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने। पंवार ने बताया कि मामले में हमने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। लोग मुआवजे और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बातचीत कर समाधान की कोशिश की जाएगी।
थ्रेसर में फंसी चुन्नी, फंदा लगने से मौत
पाली। पाली में थ्रेसर मशीन में मूंग की फसल साफ करते समय गलती से एक 17 साल की लड़की का दुपट्टा भी थ्रेशर मशीन में फंस गया। जिससे उसके गले में फंदा लग गया। हादसे में दम घुटने से लड़की की मौत हो गई।पाली जिले के जेतपुर थाने के एएसआई मंगल सिंह ने बताया कि घटना देवाण गांव में शुक्रवार को हुई। 17 साल की रिंकू पुत्री मपाराम मीणा खेत में थ्रेसर मशीन में मूंग की फसल साफ कर रही थी। इस दौरान फसल थ्रेसर मशीन में डालते समय उसका दुपट्टा अंदर चला गया। जिससे उसके गले में फंदा लग गया। यह देख परिजन मौके पर पहुंचे और मशीन बंद कर उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की।
सर्दियों में बाल झड़ने से हैं परेशान तो इसे रोकने के लिए आयुर्वेद में हैं प्रभावी तरीके
शोले 4K में वापसी: अपने मूल अंत के साथ फिर से रिलीज़ होगी प्रतिष्ठित फिल्म
यह मुझे अपनी शुरुआत की याद दिलाएगा, श्रुति हासन ने शेयर किया अपना पहला रॉ म्यूजिक वीडियो
फातिमा सना शेख ने विजय वर्मा के साथ शेयर की तस्वीरें, जानिए गुस्ताख इश्क कब होगी रिलीज
गेहूं-बेसन से बनाएं हेल्दी और टेस्टी वेजिटेबल चिला, ये है विधि
तैराकी - ओलंपिक में कब शामिल हुआ ये रोमांचक खेल?, यहां पढ़ें
परिधि शर्मा ने बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल गाने पर किया डांस, फैंस ने कमेंट सेक्शन में भेजे हार्ट इमोजी
अपेक्षा पोरवाल की बड़ी छलांग रजनीकांत की जेलर 2 में
मां काली के पैरों के नीचे भगवान शिव को दिखाना सिर्फ पौराणिक कथा नहीं, सृष्टि संतुलन का है रहस्य
अंजना सिंह की भाभी मेरी मां का फर्स्ट लुक आउट, बड़ी बहू के रोल में दिखीं एक्ट्रेस
शुभमन गिल अस्पताल में भर्ती, कोलकाता टेस्ट में दूसरी पारी के लिए उतरने पर संशय
आज का राशिफल: शनिवार का दिन बदल देगा कई राशियों का रुख, धनु को बड़ा लाभ और मेष-कर्क को नए शुभ संकेत
राशिफल 14 नवंबर 2025: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिए सभी 12 राशियों का विस्तृत दैनिक फल
खंड लगदी पर रानी चटर्जी ने लगाए ठुमके तो एक फैन ने खुलेआम बता दी दिली ख्वाहिश
मां काली के पैरों के नीचे भगवान शिव को दिखाना सिर्फ पौराणिक कथा नहीं, सृष्टि संतुलन का है रहस्य
भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी का धमाकेदार डांस देख फैंस रह गए दंग, एक्सप्रेशन ने लूटा दिल
अनुपम खेर ने जिसे कभी कहा था धोखेबाज, वो बन गया उनकी ताकत, एक्टर ने कहा-शुक्रिया
आज का राशिफल: कैसे बीतेगा आपका दिन? सभी 12 राशियों के लिए विस्तृत दैनिक भविष्यफल
शेख हसीना ने आईटीसी के फैसले पर उठाए सवाल, बोलीं-यूनुस सरकार अवामी लीग को करना चाहती है निष्प्रभावी

सऊदी बस हादसा: मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान

बिहार में नई सरकार गठन की तैयारी तेज, पटना डीएम ने सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कीं
17 नवंबर 2025 राशिफल : सोम प्रदोष व्रत पर कर्क राशि को बड़ी सफलता के संकेत, सिंह-कन्या का दिन रहेगा खास
नेहा भसीन ने ऑल-गर्ल्स बैंड से लिखी अपनी पहचान की कहानी, आवाज से खींचा सभी का ध्यान
सर्दियों में मिलने वाली ये सब्जी है सुपरफूड, दिल से लेकर स्किन संबंधी समस्याओं से दिलाएगी निजात
नील भट्ट से अलगाव की खबरों के बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने फैंस से की ये भावुक अपील
शाहरुख खान की फिल्म 'जब तक है जान' ने पूरे किए 13 साल
अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' का नया गाना 'आखिरी सलाम' रिलीज
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल : बेस्ट एक्ट्रेस के लिए शुभांगी दत्ता नॉमिनेट, अनुपम खेर ने दी बधाई
नेचुरोपैथी: कोल्ड हिप बाथ का आसान उपाय, हमेशा आंतों को रखे स्वस्थ
सपना चौधरी का नया जलवा देखकर फैन्स बोले – “ये तो बिल्कुल नई सपना लग रही है!
गेहूं-बेसन से बनाएं हेल्दी और टेस्टी वेजिटेबल चिला, ये है विधि
लिवर को डिटॉक्स कर फिट और फाइन रखते हैं ये पांच योगासन
सर्दी-खांसी और गले में खराश से परेशान? ये छोटे-छोटे उपाय देंगे बड़ी राहत
पनीर डोडी : औषधीय जड़ी-बूटियों का पावरहाउस, जानिए कैसे करती है काम
शरीर को डिटॉक्स कर स्वस्थ बनाने में बेहद मददगार है कच्ची हल्दी
'डायबेसिटी' 21वीं सदी की बीमारी, जिससे नहीं संभले तो जीवन पर पड़ेगी भारी
जिम में वरुण धवन और विक्की कौशल की मस्ती, 'पंजाबी मुंडों' ने दिखाया अपना स्वैग
पेट की चर्बी घटाने में कारगर हैं ये 3 योगासन, घर बैठे आसान तरीके से पाएं फ्लैट टमी
पश्चिम बंगाल में मां के 12 चमत्कारी धाम, जहां हर कण में शक्ति का वास
धीरे-धीरे कम होंगे डार्क सर्कल्स, अपनाएं ये दो मिनट की असरदार फेस एक्सरसाइज
सूर्य नमस्कार से लेकर वज्रासन तक, ये आसान योगासन बनाएंगे आपकी सेहत
सर्दियों में जोड़ों की अकड़न से राहत दिलाएंगे ये 3 असरदार योगासन
नाश्ते के लिए बेस्ट है दलिया, पूरे शरीर को देगा एनर्जी का फुल डोज
मौसम के हिसाब से शरीर की सफाई जरूरी, आयुष मंत्रालय ने बताया आयुर्वेदिक तरीका
30 की उम्र के बाद खुद को रखना है फिट, तो जरूर करें ये 5 योगासन
केला ही नहीं, ये चीजें भी हैं पोटैशियम के पावरहाउस, डाइट में जरूर करें शामिल
बालों के झड़ने की समस्या से हैं परेशान, ये आयुर्वेदिक उपाय आएंगे काम
तनाव, नींद और ब्लड प्रेशर से राहत पाने का प्राकृतिक तरीका 'ध्यान', आयुष मंत्रालय ने बताए फायदे
इम्यून सिस्टम बूस्ट कर रोगों से छुटकारा देता है 'रसराज'
जोड़ों के दर्द से हाल बेहाल? अश्वगंधा से मिलेगी राहत
पूर्वोत्तानासन: पीठ दर्द और तनाव से पाएं मुक्ति, शरीर बनेगा मजबूत
खाने के बाद करें ये तीन योगासन, नींद और पाचन दोनों में होगा सुधार
केले में है गुण भरपूर, जानें इसके चौंकाने वाले फायदे
पेट दर्द, गैस या अपच, हर समस्या सिर्फ एक चम्मच अजवाइन से होगी खत्म
मोटापे का फेफड़ों पर पड़ता है असर, वो समय से पहले बूढ़े हो जाते हैं: अध्ययन
सर्दी-जुकाम के साथ-साथ चेहरे पर ब्यूटी क्रीम की तरह काम करती है भाप, जानें अनगिनत फायदे
सर्दियों में बाल झड़ने से हैं परेशान तो इसे रोकने के लिए आयुर्वेद में हैं प्रभावी तरीके
विश्व मधुमेह दिवस: क्या है डायबिटीज, क्यों युवाओं में बढ़ रहे इसके मामले
सर्दी-जुकाम से लेकर त्वचा की देखभाल तक, हर दिन क्यों जरूरी है विटामिन सी
'त्रिदोषहर' है शहद, सही सेवन विधि बढ़ा सकती है इसके औधषीय गुण
ठंड में बढ़ता है निमोनिया का खतरा, ये योगासन और प्राणायाम बनाएंगे फेफड़ों को मजबूत
देखें आज 17/11/2025 का राशिफल
Romantic things you should do during your honeymoon
Rishabh Pant to donate match fee towards rescue operations in Uttarakhand
Telegram becomes most downloaded app on Google Play Store
WhatsApp working on new mention badge features for group chatsDaily Horoscope