• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जोधपुर क्राइम फाइल : एटीएस व सेंट्रल आईबी की जोधपुर में बड़ी कार्रवाई, तीन मौलावी गिरफ्तार

Jodhpur Crime File: ATS and Central Intelligence Agency conduct major operation in Jodhpur, arrest three clerics - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। जोधपुर के पिपाड़ क्षेत्र में एटीएस, एनआईए व आईबी की संयुक्त कार्रवाई की है। संयुक्त टीम ने सुबह 5 बजे जोधपुर और आसपास के इलाकों में एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई में 45 वर्षीय अयूब पुत्र गफ्फार नामक युवक को उठाया गया है। आरोपी चोखा के अरेबिया मदरसे में मौलाना होने की बात सामने आई है। उस पर आतंकी गतिविधियों और अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े होने की सूचना है। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की भी सूचना है। सेंट्रल आईबी की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। इसके अलावा पिपाड़ और सांचोर में भी कार्रवाई की गई है। जोधपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर पीपाड़ से भी एक संदिग्ध को पकड़ा है। इनके पास से कई डॉक्यूमेंट भी जब्त किए गए हैं, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। टीमों ने सांचोर से भी एक मौलवी को आतंकी गतिविधियों के आरोप में पकड़ा है। पीपाड़ और सांचोर से पकड़े मौलवी के नाम उस्मान और मसूद बताए जा रहे हैं। उस्मान और मसूद सगे भाई हैं। इनके पास से कई डॉक्यूमेंट भी जब्त किए गए हैं।
सूचना मिलते ही मसूद अनवर फरार होकर अंडरग्राउंड हो गया था। हिरासत के बाद संदिग्धों के घरों के दरवाजे अंदर से बंद कर दिए गए. बाहर कोई हलचल नहीं दिख रही। एनआईए और एटीएस की टीमें अभी भी मौके पर मौजूद हैं और डिजिटल डिवाइस, मोबाइल फोन और दस्तावेजों की छानबीन कर रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, पूरी कार्रवाई इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की पुख्ता और विश्वसनीय खुफिया जानकारी पर आधारित थी। सूचना में इन संदिग्धों के विदेशी आतंकी संगठनों से संपर्क और फंडिंग की बात सामने आई थी। इसके बाद एनआईए और एटीएस को शामिल कर संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया।
प्रारंभिक जांच में संदिग्धों के पास से मिले दस्तावेजों में संदेश, कोड वर्ड और विदेशी नंबरों की जानकारी होने की बात कही जा रही है।एनआईए अब इनके बैंक खातों, कॉल डिटेल्स और सोशल मीडिया एक्टिविटी की गहन पड़ताल कर रही है। जोधपुर में रेजिडेंसी रोड पर एटीएस चौकी में शुक्रवार सुबह सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी थी। तीनों संदिग्धों को पहले यहीं लाया गया था।यह कार्रवाई राजस्थान में बढ़ती आतंकी घुसपैठ की आशंकाओं के बीच हुई है।
सुरक्षा बलों ने सीमावर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है और मस्जिदों, मदरसों और धार्मिक स्थलों पर खुफिया नजर रखी जा रही है। जोधपुर पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है। जांच आगे बढ़ने पर और गिरफ्तारियां होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
साथ ही सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गश्त के दौरान मुरार बॉर्डर क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बिहार के अ​ररिया जिले के निवासी मोहम्मद इकबाल (40) के रूप में हुई है।
सीमा सुरक्षा बल ने पूछताछ पूरी करने के बाद मोहम्मद इकबाल को आगे की जांच के लिए शाहगढ़ पुलिस थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि वह व्यक्ति सीमावर्ती इलाके तक कैसे और क्यों पहुंचा।
पागलों जैसी हरकतें कर रहा इकबाल सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में कोई अवैध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन उसकी मंशा और यहां आने का उद्देश्य संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। अब शाहगढ़ पुलिस पूछताछ के बाद उसको संयुक्त जांच कमेटी के सुपुर्द करेगी। जहां सभी सुरक्षा एजेंसियां इकबाल से बॉर्डर तक आने के कारणों की पड़ताल करेगी। बताया जा रहा है कि पकड़े जाने पर वो पागलों जैसी हरकतें करने लगा।
विवाहिता ने की आत्महत्या, पिता ने लगाया ससुराल पक्ष पर प्रताडऩा का आरोप
जोधपुर। दो दिन पहले संदिग्ध हालत में विवाहिता की बोरानाड़ा क्षेत्र में हुई मौत पर पिता ने मृतका के पति, सास, ससुर, और दो देवर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा और आत्महत्या को उत्प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कराया।बोरानाड़ा थाने में दी रिपोर्ट में उत्तरप्रदेश के कन्नौज जिले के एराहो अरूहो निवासी श्यामसिंह पुत्र जेसीराम माली ने पुलिस कोब ताया कि 29 अक्टूबर को उसको पता लगा कि हरिओम नगर बोरानाड़ा क्षेत्र में रहने वाली उसकी पुत्री घर पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर वो जोधपुर पहुंचा।पुलिस को दी जानकारी में मृतका के पिता श्यामसिंह ने बताया कि उसकी पुत्री को पति संजेश कुमार पुत्र महाराजसिंह, सास बिट्टा देवी पत्नी महाराजसिंह, ससुर महाराजसिंह, देवर बबलू और शिव पुत्रान महाराजसिंह दहेज के लिये प्रताडि़त और परेशान करते थे जिसके चलते उसकी पुत्री ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दहेज प्रताडऩा और आत्महत्या को उत्प्रेरित करने के लिये दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच एसीपी बोरानाड़ा आनंदसिंह कर रहे है।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म का आरोप
जोधपुर। एक महिला ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का मुकदमा नामजद आरोपी के खिलाफ झंवर थाने में दर्ज कराया।झंवर थाने में दी रिपोर्ट में एक महिला ने बताया कि करीब छह माह से गांव का ही आरोपी उसके संपर्क में आया हुआ था और इसी दौर4न आरोपी ने उसके कुछ अश्लील वीडियो बना लिये थे। अब इन विडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म कर चुका है।पुलिस को दी जानकारी में पीडि़ता ने बताया कि 30 अक्टूबर को आरोपी युवक जितेन्द्र पुत्र गजेसिंह ने उसके घर पर आया और उसका अपने पास रखा अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की। दुष्कर्म की शिकार बनी महिला ने थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मामले की जांच एसआई गोविंदसिंह कर रहे है।
फर्जी पेन कार्ड बनाकर लोन लेने का आरोप
जोधपुर। फर्जी पेन कार्ड बनाकर बैलेससीट पेश कर बैंक से लोन लेकर धोखाधड़ी करने का मुकदमा बैंक मैनेजर ने नामजद आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया।उदयमंदिर थाने में दी रिपोर्ट में एसबीआई स्टेडियम शाखा के प्रबंधक सतीश मेहता ने पुलिस को बताया कि आरोपी बिस्मिलाह बिल्डिंग दर्पण सिनेमा के पीछे रहने वाले मोहम्मद रमजान पुत्र अब्दुल रशीद ने फर्जी और कूटरचित पेन कार्ड और अन्य दस्तावेज पेश कर 11 मई 2022 को बैंक की शाखा से लोन लिया। लोन की किश्ते समय पर पूरा नहीं होने पर जब कार्यवाही के लिये दस्तावेज चैक किये तो उक्त धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।
जोधपुर संभाग समाचार
20 हजार रुपए का इनामी नशे का सौदागर गिरफ्तार
बाड़मेर। राजस्थान एएनटीएफ ने मध्यप्रदेश तक नशे का कारोबार करने वाले 20 हजार रुपए के इनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बीते 8 साल से नशे का कारोबार कर रहा था। साल 2023 में कल्याणपुर थाना इलाके में डोडा-पोस्त से भरी ब्रेजा कार को पकड़ा था। उसके साथियों ने ही शिकायत कर उसे पकड़वाया था। अभी उसी साथी ने सूचना देकर गिरफ्तार करवाया है।आईजी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया है। जोगाराम उर्फ जोगेंद्र मध्यप्रदेश से बाड़मेर तक नशे की खेप पहुंचाने का काम करता था। जोगेंद्र ने तस्करी के कार्य से अपने परिवार के साथ रिश्तेदारों को भी रोजगार के लिए ट्रक दिलवाए। पचपदरा में रिफाइनरी का प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद आरोपी ने तस्करी के कार्य का विस्तार किया था।नशे की खेप सीधा मेवाड़ से लाना उसके साथियों को नागवार गुजरा हुआ तो उन्होंने 2023 में कल्याणपुर थाने में ब्रेजा गाड़ी से भरा हुआ डोडा पोस्त पकड़वाया था। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी जोगाराम उर्फ जोगेंद्र निवासी बलदेव नगर बाड़मेर राजस्थान से फरार होकर गुजरात पहुंचा और वहां शरण ली। वहां भी व्यापार की आड़ में नशे का नेटवर्क बनाया।जोगेंद्र औद्योगिक क्षेत्रों में अपना व्यापार फैलाया और जो व्यापार की आड़ में नशे का व्यापार चलाता था। जोगेंद्र दो माह में गुजरात से अपने घर चुपके से आता था। अपनी गाड़ी को घर से दो​ किमी दूर गुप्त ठि​काने पर छुपा देता और फिर दबे पांव से घर जाता था। एएनटीएफ को सूचना मिलने पर उसके घर के पास से उसे गिरफ्तार किया।
आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूटी चेन
पाली। पाली शहर में शुक्रवार सुबह नहर रोड पर दो दोस्तों के साथ वॉकिंग के दौरान लूट की गई। एक बदमाश ने व्यक्ति की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर गले से सोने की चेन लूट ली और अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।कोतवाल जसवंत सिंह ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे जयनगर के पास हुई। महावीर जैन (48) पुत्र देवराज जैन और विपुल डाकलिया वॉक कर रहे थे, तभी दो युवक आए और मिर्च पाउडर डालकर हमला किया। महावीर की करीब 4 तोला वजनी चेन लूटने के बाद आरोपी कुछ दूरी पर खड़ी बाइक पर सवार होकर भटवाड़ा रोड की ओर फरार हो गए। दोनों दोस्तों ने चिल्लाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश भाग निकले।घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई हेमाराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि बदमाशों की पहचान हो सके।पाली शहर में यह लगातार दूसरी दिन हुई लूट की घटना है। गुरुवार सुबह को भी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बदमाश नागा साधु बनकर आया था और एक वृद्ध से करीब पांच तोला सोने की चैन लूटकर फरार हो गया था। शुक्रवार सुबह हुई यह दूसरी वारदात शहर में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jodhpur Crime File: ATS and Central Intelligence Agency conduct major operation in Jodhpur, arrest three clerics
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, crime file, ats, central intelligence agency, jodhpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved