• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जेएनवीयू में शिक्षक भर्ती मामले मे धरना जारी, सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल

JNVU issues recruitment in teacher recruitment case, questions raised on government policies - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। जेएनवीयू में शिक्षक भर्ती 2013 के तहत नियुक्त 34 असिस्टेंट प्रोफेसर्स को बर्खास्त करने के सिंडिकेट के निर्णय की पालना में रविवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं। इधर शिक्षकों ने इसके पक्ष में धरना दे दिया है और वो सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि सरकार जमकर भेदभाव कर रही है और एक ही राज्य में दो कायदे चलाकर अपनी मनमानी पर उतर आई है। उदयपुर में शिक्षकों को प्रमोशन और यहां टर्मिनेशन की नीति निंदनीय है और उन्हें अब भी भरोसा है कि उनके साथ न्याय होगा।

छुट्टी के दिन भी खुले दफ्तर


आपको बताते चलें कि रविवार को अवकाश होने के उपरांत सरकारी केंद्रीय कार्यालय विशेष रूप से खुलवाया गया। दिनभर मशक्कत के बाद शाम बाद सभी को बर्खास्तगी के आदेश जारी कर दिए गए। ये आदेश स्पीड पोस्ट से भेजे गए है। अन्य 77 पदों की राज्य सरकार की ओर से गठित प्रो. पीके दशोरा कमेटी की ओर से जांच चल रही है। जांच के बाद राज्य सरकार की ओर से निर्देश दिए जाएंगे, जिसकी अक्षरश: पालना की जाएगी। ये सभी आदेश न्यायालय के आदेशों के अधीन रहेंगे। ऐसे में ये तो तय है कि सरकार किसी भी सूरत में इस मामले में पीछे हटने को राजी नहीं है। इधर जेएनवीयू के कुलपति प्रो. आरपी सिंह ने कहा है कि 2013 में हुई अनियमितताओं में 34 शिक्षकों की नियुक्तियों को नियमों को ताक में रखकर होने की पुष्टि हो गई है। इसी आधार पर सिंडीकेट ने ये निर्णय लिया है कि इन्हें बर्खास्त कर दिया जाए। यह निर्णय पूर्ण रूप से सिंडीकेट के सदस्यों ने सर्वसम्मति से लिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-JNVU issues recruitment in teacher recruitment case, questions raised on government policies
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jnvu, issues, recruitment, teacher, case, questions, raised, government, policies, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved