|
जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर की सचिव डॉ. मनीषा चौधरी ने बुधवार को केंद्रीय कारागृह स्थित महिला बंदी सुधारगृह का साप्ताहिक निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निरीक्षण के दौरान महिला बंदियों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की गहन जांच की गई। बंदियों से भोजन, पानी और जेल में किसी भी प्रकार की समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। बंदियों ने बताया कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में अच्छा भोजन और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
डॉ. चौधरी ने विचाराधीन और सजायाफ्ता बंदियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी अपील, पैरोल, निःशुल्क विधिक सहायता, भोजन और चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जेल में बंदियों के पास अधिवक्ता उपलब्ध नहीं होने पर उन्हें विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।
निरीक्षण के दौरान महिला जेल के शौचालयों की सफाई व्यवस्था में अव्यवस्थाएं पाई गईं, जिन्हें सुधारने के निर्देश जेल अधीक्षक को दिए गए।
इस अवसर पर चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल प्रमेन्द्र पुरी, जेलर लीला प्रजापत और अन्य जेल कर्मी उपस्थित रहे।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की पुलिस ने शुरू की जांच
एसीबी का ऑपरेशन बेफिक्र : जब सरकारी इंजीनियर निकला करोड़ों की काली कमाई का मालिक
'सनातन का अपमान किया', लालू यादव के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope