• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जोधपुर जिले में महंगाई राहत कैंप जारी

Inflation relief camp continues in Jodhpur district - Jodhpur News in Hindi

- विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगरीय वार्डों में बुधवार-गुरुवार को होंगे शिविर

जोधपुर। जोधपुर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों के विभिन्न वार्डों में 3 व 4 मई को दो दिवसीय महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का समय प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। इसके अनुसार बुधवार व गुरुवार को बाप ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम जाम्बा में ग्राम पंचायत जांबा में, बालेसर ब्लॉक के कोनारी गांव में पंचायत भवन कोनारी में, बापिणी ब्लॉक के गांव बापिणी खुर्द गांव पंचायत समिति परिसर में, भोपालगढ़ ब्लॉक के रादाउद गांव राजकीय उच्च माध्यमिक वि़द्यालय रादाउद में में शिविर आयोजित किया जाएगा।

इसी प्रकार चामू ब्लॉक के गिलाकौर गांव में राजकीय माध्यमिक विद्यालय गिलाकौर में, देचू ब्लॉक के आसरलाई गांव में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, आसरलाई में, धवा ब्लॉक के गांव कालीजाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालीजाल में, घण्टियाली ब्लॉक के दादूदयाल नगर गांव में ग्राम राजकीय विद्यालय दादूदयाल नगर में, केरु ब्लॉक के लोरडी देजगरा गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लोरडी देजगरा, लोहावट ब्लॉक के सादड़ी गांव में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, सादड़ी में, लूणी ब्लॉक के लूणी गांव में भारत निमार्ण राजीव गांधी सेवा केन्द्र लूणी में, मण्डोर ब्लॉक के जालीवाल खीचियां गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालीवाल खींचियां में, ओसियां ब्लॉक के सामराउ गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक वि़द्यालय सामराउ में, फलौदी ब्लॉक के खिचन गांव में ग्राम पंचायत हैड क्वार्टर, खींचन में कैम्प आयोजित किया जाएगा।

इसी तरह सेखाला ब्लॉक के केतु हामा गांव ग्राम पंचायत में, शेरगढ़ ब्लॉक के गावं गुमानसिंहपुरा में राजीव गांधी सेवा केन्द्र, गुमानासिंहपुरा में, तिंवरी ब्लॉक के मंडियाई खुर्द में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के पास मंडियाई खुर्द में महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिले के नगरीय क्षेत्रों में नगर परिषद तथा विभिन्न नगरपालिका क्षेत्रों में 3 तथा 4 मई को महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

नगरीय क्षेत्रों में बुधवार व गुरुवार को यहां होंगे शिविर
इसके अन्तर्गत नगर-निगम(उत्तर) के वार्ड संख्या -41, 47, 48 व 49 के लिए वैदिक कन्या स्कूल में 3 व 4 मई को शिविर आयोजित होंगे।

इनमें भी होंगे शिविर आयोजित

नगर-पालिका(बालेसर) के वार्ड संख्या-05 के लिए जुनावास स्कूल में 3 व 4 मई को शिविर आयोजित होगा तथा नगर-पालिका(फलौदी) के वार्ड संख्या-04, 05 व 06 के लिए सेवगों की बगेची में 2 मई को जारी शिविर 4 मई को जारी रहेगा और नगर-पालिका(भोपालगढ़) के वार्ड संख्या-04 के लिए भुरियाली ढाणी में 2 मई को जारी शिविर 3 मई को जारी रहेगा।

मीडिया कर्मियों के लिए 4 और 5 मई को शिविर आयोजित होगा

राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप के अंतर्गत जोधपुर शहर के समस्त पत्रकारों एवं उनके परिवारों के लिए जिला कलेक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने अभिनव पहल की है। इसके अंतर्गत सूचना केंद्र में 4 और 5 मई को महंगाई राहत कैंप के अंतर्गत विशेष शिविर लगाकर इनके परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा। योजनाओं के लाभ से उनका आर्थिक बोझ कम होगा और राज्य सरकार की यह पहल बड़ी राहत देने वाली है।

मेहनतकशों का बढ़ रहा मान

महंगाई राहत कैम्पों में मिल रही राहत मेहनतकश वर्ग के लिये समाज में आत्मसम्मान के साथ जीने का जरिया बन रही है। ये कैंप आर्थिक रूप से कमजोर मजदूर वर्ग को संबल प्रदान कर रहे हैं। टोंक के गोल डूंगरी निवासी 67 वर्षीय अनोख कहती हैं कि उसके पति बेरोजगार हैं और बेटों की मजदूरी से हो रही कमाई घर खर्च चलाने के लिए अपर्याप्त है। उसका सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में पंजीकरण हुआ है। राज्य सरकार की ये योजनाएं महंगाई से बड़ी राहत दे रही हैं और उनका परिवार सम्मान के साथ अपना जीवन जी पा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Inflation relief camp continues in Jodhpur district
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: relief camp, jodhpur district, various, gram panchayats, urban wards, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved