• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जैसलमेर बस हादसा और दीपोत्सव पर्व को देखते हुए प्रशासन ने की मॉक ड्रिल, एमडीएम चिकित्सालय में फायर रेस्क्यू का लाइव प्रदर्शन

In light of the Jaisalmer bus accident and the Deepotsav festival, the administration conducted a mock drill and a live demonstration of fire rescue at the MDM Hospital. - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। जैसलमेर में हाल ही में हुए बस हादसे और दीपोत्सव पर्व के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने सुरक्षा और आपात प्रबंधन को लेकर गंभीरता दिखाई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को आग लगने की सूचना पर एमडीएम चिकित्सालय और उम्मेद अस्पताल में फायर सेफ्टी को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित की गई। एमडीएम चिकित्सालय में मॉक ड्रिल के दौरान यह परिकल्पना की गई कि अस्पताल के किसी हिस्से में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और चिकित्सालय की वर्कशॉप टीम के साथ मिलकर आग बुझाने का जीवंत प्रदर्शन किया। इस दौरान अस्पताल की ऊपरी मंज़िल पर फंसे एक मरीज को सुरक्षित बाहर निकालने का अभ्यास भी किया गया। अस्पताल परिसर में आग पर नियंत्रण पाने की पूरी प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से दिखाया गया, ताकि स्टाफ को वास्तविक आपात स्थिति में तत्परता से काम करने का अनुभव मिल सके।
एमडीएम चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अस्पताल में यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि आग जैसी आकस्मिक स्थिति में स्टाफ किस तरह संयमित रहकर कार्रवाई करे।
उन्होंने कहा, “ऐसी मॉक ड्रिल से अस्पताल का प्रत्येक कर्मचारी—from डॉक्टर से लेकर तकनीशियन तक—आपात स्थिति में समन्वय बनाकर काम करना सीखता है।”
मॉक ड्रिल के दौरान चिकित्सालय के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, तकनीशियन, होम गार्ड, और PWD (विद्युत व सिविल विभाग) के अधिकारी मौजूद रहे। सभी को आग बुझाने के उपकरणों का प्रयोग, अग्निशमन यंत्रों की पहचान, और मरीजों की सुरक्षित निकासी के उपायों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर डॉ. दीपक टाक, डॉ. करणी प्रताप सिंह (उप अधीक्षक), विपिन पुरोहित (सहायक प्रशासनिक अधिकारी), रविंद्र गुप्ता (स्टोर कीपर), सीमा मुथा, गोपाल सिंह, अंकित सिंह, सवाई सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
दीपोत्सव पर्व पर बढ़ती भीड़ और हाल के जैसलमेर बस हादसे को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह मॉक ड्रिल विशेष एहतियाती कदम के रूप में आयोजित करवाई। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि किसी भी आकस्मिक आग, दुर्घटना या सामूहिक आपदा की स्थिति में अस्पताल प्रशासन पूरी तरह तैयार रहे।
इस मॉक ड्रिल ने स्पष्ट किया कि अस्पताल प्रशासन केवल चिकित्सा सेवा तक सीमित नहीं, बल्कि नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन में भी अपनी भूमिका को गंभीरता से निभा रहा है।अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की मॉक ड्रिल नियमित अंतराल पर की जाएंगी ताकि स्टाफ हमेशा सतर्क और प्रशिक्षित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-In light of the Jaisalmer bus accident and the Deepotsav festival, the administration conducted a mock drill and a live demonstration of fire rescue at the MDM Hospital.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaisalmer, bus accident, deepotsav festival, administration, conducted, mock drill, live demonstration, mdm hospital, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved