• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जोधपुर में रस्सी पर लड़खड़ा रहा है देश का भविष्य : पेट के लिए सड़कों पर करतब दिखाने को मजबूर है पांच साल की बच्ची

In Jodhpur, the nation future is faltering on a rope: A five-year-old girl is forced to perform stunts on the streets to feed herself. - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। जिस उम्र में बच्चें जमीन पर चलने में लड़खड़ा जाते है उस उम्र में पेट की आग बुझाने के लिए पांच साल की बेबी बिना डरे बिना थके रस्सी पर चलकर लोगों को तमाशा दिखा रही है। सड़कों पर जमा लोगों का हुजूम बच्ची के करतब पर तालियां बजा रहा है। छत्तीसगढ़ निवासी महेश का कहना है कि जान जोखिम में डाल कर रस्सी पर चलना हमारी जिदंगी का हिस्सा बन गया है। वहीं चंद रूपयों के खातिर जीवन को खतरें में डाल कर मौत की राह पर चलता यह बचपन बताता है कि जिदंगी कितनी सस्ती है। अपने और अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए पांच साल की एक मासूम बच्ची रोजाना रस्सी पर चलकर और अपनी जान जोखिम पर डाल कर लोगों को तमाशा दिखाती है। करतब दिखा रही बच्ची के पिता ने बताया कि वह दो वक्त की रोटी के लिए शहर शहर जाकर तमाशा करते है इसी से उनकी रोजी रोटी चलती है। यह उनका पुस्तैनी काम है। जब बच्ची के पिता महेश से पुछा गया कि बच्ची से इतनी छोटी उम्र में इतना खतरनाक काम क्यों करवा रहे है तो उन्होनें जवाब दिया कि यह उनका पुस्तैनी काम है। जब हम छोटे थे तो हम भी यही काम करते थे। हमारे बाप दादा भी यहीं करते थे। ईश्वर की कृपा से हमारे साथ कोई हादसा नहीं हुआ है। बच्ची के पिता ने बताया कि हम यह सब मजबूरी में करते है किसी को शोक नहीं होता है अपने बच्चों से खतरनाक काम करवाने का। ना हमारे पास रहने के लिए घर है और ना ही कोई दूसरा काम। पहले हमारे बुजुर्ग यह काम करते थे। हमनें भी यही किया, अब हमारे बच्चें कर रहे है। हमें इसके अलावा दूसरा कोई काम नहीं आता है इसी से हमारी रोजी रोटी चलती है। दो लकड़ियों पर बंधती है रस्सी: मौत का खेल शुरू करने से पहले तमाशा दिखाने वाले परिवार ने सड़क किनारें कीला ठोका, लकड़ियों के सहारे रस्सी बांध कर बच्ची को चढ़ा दिया। रस्सी को मासूम बच्ची एक हाथ में डंडा लेकर हिलाती रही कभी तेज तो कभी धीरे, कभी सीधा चली तो कभी उल्टा, कभी जम्प किया तो कभी कमर हिलाया। हैरत अंगेज करतब देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। मौत का खेल आगे भी जारी रहा। बच्ची ने एक बार तो रस्सी पर साईकिल के टायर की रिंग पर चलकर सबको हैरान कर दिया। इसे देख कर लोग आश्चर्यचकित रह गए। अंत में पांच साल की इस बच्ची ने लोगों के आगे हाथ फैलाया और चंद रूपये मुट्ठी में भिंच कर सामान समेट अगले पड़ाव की ओर चल पड़ी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-In Jodhpur, the nation future is faltering on a rope: A five-year-old girl is forced to perform stunts on the streets to feed herself.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, nation future, faltering, rope, a five-year-old, girl, forced, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved