जोधपुर। सेवाला गांव की सरहद पर शिकारी एक हिरण काे शिकार के बाद पकाकर खा गया। जब उसका बचा हिस्सा ले जा रहा था तो वह पकड़ा गया। शिकारी ने गोली मारकर हिरण का शिकार किया था। पुलिस और वन विभाग की टीम आई और शिकारी को पकड़ने के साथ मृत हिरण के अवशेष जब्त कर लिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी अनुसार शिकारी जब्बरसिंह पुत्र मूलसिंह हिरण को पकाकर खाने के बाद जब अपनी बाइक से मृत हिरण के पैर और मांस के अवशेष ले जाने लगा ताे वन्यजीव प्रेमियों ने उसे देख लिया। उन्होंने तुरंत एएसआई राजूराम व वनरक्षक प्रकाश को सूचित किया। इस पर मौके पर वन्यजीव उड़नदस्ते में क्षेत्रीय वन अधिकारी महेंद्र पाल, वनपाल सरदारसिंह शेखावत, प्रकाश सिरवी, मघाराम सैन, ताराराम सिरवी, गोकुलप्रसाद आदि वनकर्मी गए। इस दौरान मौके पर सरपंच मूलाराम ढाका, राम कड़वासरा, प्रहलाद, ओमाराम ढाका आदि गए और शिकारी को पकड़ लिया।
प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की यात्रा से भारत-जापान संबंध और मजबूत होंगेः मोदी ..देखे तस्वीरें
भगोड़े अमृतपाल सिंह के चाचा, ड्राइवर ने पंजाब पुलिस के सामने किया सरेंडर
अडाणी मामले में जेपीसी जांच से डरी सरकार : प्रमोद तिवारी
Daily Horoscope