|
जोधपुर। जोधपुर की सड़कों पर होली की मस्ती कब दहशत में बदल गई, किसी को समझ नहीं आया। ममता नगर की शांत गलियों में अचानक धमाकों की गूंज सुनाई दी। मकानों पर पेट्रोल बम फेंके गए, एक घर में आग लग गई और पूरा इलाका सहम गया। वजह? महज रंग लगाने को लेकर हुआ विवाद।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
14 मार्च की आधी रात को जब पूरा शहर गहरी नींद में था, तब कुछ सिरफिरे युवाओं ने शराब की बोतलों को आग का गोला बना दिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे एक बम घर के बाहर गिरा और दूसरा आंगन में फटा। शुक्र है कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन जो हुआ, उसने दोस्ती, त्योहार और शरारत—तीनों को शर्मसार कर दिया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया और तीन नाबालिगों को डिटेन किया है। SHO हमीर सिंह के मुताबिक, जिनके बीच विवाद हुआ था, वे पहले दोस्त ही थे। मगर एक छोटी-सी कहासुनी ने उन्हें क्राइम की दुनिया में धकेल दिया।
अब सवाल यह उठता है—क्या त्योहारों पर हमारे जज्बात इस कदर उग्र हो चुके हैं कि रंगों की जगह आग बरसने लगे?
पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता ऐसी चीज है जिससे अधिकांश नेता ईर्ष्या करेंगे - अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस
पहलगाम आतंकी हमला - सऊदी अरब के दौरे के बीच पीएम मोदी ने गृह मंत्री से की बात, घटनास्थल का दौरा करने को कहा
निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र चुनाव पर राहुल गांधी के एक-एक दावे का तथ्यों के साथ किया खंडन
Daily Horoscope