|
जोधपुर। कुड़ी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में एक मकान से लाखों की नकदी और आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है। परिवार जब रामदेवरा दर्शन के लिए गया था, तब चोरों ने घर में सेंध लगाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घर के मालिक चेतन प्रकाश मेघवाल ने अपने पड़ोसी पिंकी बावरी पर चोरी का शक जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चेतन प्रकाश मेघवाल, जो प्राइवेट जॉब करते हैं, 4 फरवरी को अपने परिवार संग रामदेवरा दर्शन के लिए रवाना हुए थे। घर को ताला लगाकर उन्होंने पड़ोस में रहने वाली पिंकी बावरी को चाबी दी थी। 7 फरवरी को पिंकी ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके घर का मुख्य दरवाजा खुला पड़ा है। यह दरवाजा सुबह 11 बजे से खुला था, लेकिन सूचना शाम को दी गई।
शंका होने पर चेतन प्रकाश ने अपनी बहन के पति को मौके पर भेजा और खुद भी रामदेवरा से लौट आए। घर पहुंचने पर देखा कि तिजोरी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे आभूषण व नकदी गायब थे।
कौन-कौन सी चीजें चोरी हुईं?
सोने के आभूषण : 3.5 तोला वजनी रखड़ी सेट। 3.5 तोला गले में पहनने वाली टूसी। 2 तोला वजनी लोकेट। 6 सोने की अंगूठियां। कानों के लुंग। चांदी के आभूषण : 300 ग्राम वजनी आभूषण, नकदी : ₹3,85,000 नकद।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है और पड़ोसी पिंकी बावरी से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या चोरी में पड़ोसी की कोई भूमिका है या कोई बाहरी गिरोह इसमें शामिल है।
फिलहाल, इस चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है और पुलिस गहन जांच में जुटी हुई है।
शिवपुरी जिले में 15 लोगों को लेकर जा रही नाव बांध में पलटी, सात डूबे, आठ को बचाया
AI-जनित पहला इतालवी समाचार पत्र : पत्रकारिता में नई क्रांति या चेतावनी की घंटी?
गुजरात : सुनीता विलियम्स के बड़े भाई ने कहा,' सुनीता की सुरक्षित वापसी सभी के लिए गौरव की बात'
Daily Horoscope