जोधपुर। जोधपुर में मंगलवार को सुबह से ही होली के रंग बिखरे हुए हैं। मारवाड़ी परंपरा के मुताबिक हर गली मोहल्ले में होली खेली जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यहां होली पर महिलाओं द्वारा गालियों के गीत भी गाए गए। खास बात यह रही कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उर्फ गज्जू बन्ना ने होली का चंग बजाया। उनके घर होली की राम राम करने गए प्रशंसकों व कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री शेखावत ने चंग बजाते हुए होली के गीत भी गाए। ऐसा एक बार नहीं कई बार हुआ। उनसे जो भी मिलने गए, शेखावत ने उन्हें रंग लगाया और उनके साथ होली के गीत गाए।
उधर, जोधपुर पुलिस ने शांति भंग के आरोप में भी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है।
केजरीवाल ने आवास नवीनीकरण विवाद पर पीएम मोदी से पूछा, अगर जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या आप इस्तीफा देंगे?
वसुंधरा समर्थकों की होने लगी घर वापसी, देवीसिंह भाटी समेत कई लोग हुए भाजपा में शामिल, कैलाश मेघवाल पर संशय बरकरार
सीएम ममता के साथ स्पेन यात्रा पर गए सौरभ गांगुली बोले : आजाद आदमी हूं, कहीं भी जा सकता हूं
Daily Horoscope