जोधपुर। आयुष विभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय संभाग स्तरीय आरोग्य मेले का रविवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ। मुख्य अतिथि जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष प्रो. डॉ महेंद्र सिंह राठौड़ व अध्यक्षता एडीएम सिटी चंपालाल जीनगर और विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोहर सिंह राठौड़ सेवानिवृत्ति अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग थे।
मुख्य अतिथि डॉक्टर राठौड़ ने आयुष पद्धति को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए आमजन को इसे अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कोरोनाकाल में आयुष पद्धतियों ने जनता में अपना विश्वास जगाया है। एडीएम सिटी जीनगर ने मेले को सफल बताते हुए योग और आयुष पद्धतियों को अपनाने को कहा।
सहायक निदेशक डॉ अशोक कुमार मित्तल ने 4 दिवसीय मेले में हुए विभिन्न कार्यक्रमों की संपूर्ण जानकारी प्रदान की। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आरोग्य मेला लगाने का उद्देश्य आयुर्वेद के बारे में जो आम धारणा बनी हुई है उसे बदलना है।
मेले में बेहतर सेवाएं देने वाले सभी समितियां के प्रमुख व सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गयाI समारोह में संभाग आयुष के सभी अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
व्याख्यान माला कार्यक्रम में मुंबई के प्रसिद्ध नाड़ी विशेषज्ञ डॉक्टर संजय छाजेड़ ने स्वयं नाड़ी परीक्षण का आसान तरीका बताया।
पीएम मोदी ने पुलिस को आधुनिक बनाने, विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ तालमेल की अपील की
हैदराबाद में घर पर फंदे से लटका मिला कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस का शव
बांग्लादेश ने इस्कॉन के 54 सदस्यों को भारत आने से रोका
Daily Horoscope