-संभाग स्तरीय सप्तम् अमृता हाट शुरू, संभागीय आयुक्त ने फीता काटकर किया शुभारम्भ
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जोधपुर। महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों के विपणन के लिए संभाग स्तरीय सप्तम अमृता हाट मेले का शुभारम्भ बुधवार को अरबन हाट परिसर में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना ने फीता काटकर तथा गणेश प्रतिमा और सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर अन्य अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक (लूणी) मलखान सिंह विश्नोई, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर(शहर द्वितीय) श्वेता कोचर, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र संयुक्त निदेशक और महाप्रबंधक एस.एल. पालीवाल के सानिध्य में संपन्न हुआ।
अमृता हाट को दें आशातीत सफलता
संभागीय आयुक्तकैलाश चंद मीना ने अपने उद्बोधन में अमृता हाट महिला शक्ति को बढ़ावा देने के लिए सरकार की अनूठी पहल बताते हुए उपस्थित सभी लोगों से शहर में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर अमृता हाट को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने बाड़मेर की रूमा देवी की मिसाल देते हुए कहा कि हस्तशिल्प में मार्केटिंग से यहाँ उपस्थित सभी महिलाएं उस आयाम तक पहुँच सकती हैं।
मीना ने कहा कि विश्व अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष मना रहा है, बाजरे में अधिक पोषक तत्व होते हैं, जिससे महिलाओं में एनीमिया की समस्या का समाधान हो सकता है। उन्होंने कहा कि केरु में बाजरे के बिस्किट बनाए जाते हैं जिन्हें वैश्विक बाज़ार तक पहुँच के लिए बेहतर मार्केटिंग और ब्रांडिंग की आवश्यकता है।
हुनरमंद महिलाओं के लिए बेहतर मंच
विशिष्ट अतिथि मलखान सिंह ने कहा कि अमृता हाट जैसे मेलों से महिलाओं की हस्तनिर्मित सामग्री के विपणन का बढ़िया मंच प्रदान किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी सामाजिक और आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वृहद स्तर प्रयास किये जा रहे हैं।
उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.एल पालीवाल ने कहा कि अमृता हाट जैसे आयोजन महिलाओं के जीवन में सशक्तिकरण रूपी श्रृंगार की बिंदी है, जिससे महिलाओं का आर्थिक उत्थान में अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने स्कूलों और कॉलेजों में अध्ययनरत बालिकाओं व उनके परिजनों की अमृता हाट में भागीदारी सुनिश्चित करने आह्वान किया।
उप निदेशक (महिला अधिकारिता) फरसाराम विश्नोई ने स्वागत उद्बोधन देते हुए अमृता हाट के आयोजन और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।
स्टॉल्स का अवलोकन
अतिथियों ने अमृता हाट में प्रदर्शित समस्त स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए महिलाओं के हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रशंसा की। अतिथियों द्वारा हाट स्थल पर स्थापित ’बेटी-बचाओ बेटी -पढ़ाओ’ सेल्फी पॉइन्ट पर फोटो भी खिंचवायी गयी।
जागरुकता गतिविधियां हुई
हाट शुभारंभ अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, घूंघट मुक्त राजस्थान अभियान के तहत घूंघट प्रथा को समाप्त करने के लिए जागरूकता कार्यशाला, किशोरी बालिकाओं के लिए क्षमतावर्द्धन प्रशिक्षण व अन्य विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार व जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की गयी।
इस अवसर महिला स्वयं सहायता समूह के हस्तशिल्पी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, साथिन, आरएसएलडीसी प्रशिक्षण केंद्र की छात्राएं और संबंधित विभागीय अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे।
अधिकाधिक भागीदारी का आह्वान
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री फरसाराम विश्नोई ने जोधपुरवासियों से हाट आयोजन की अवधि के दौरान मेले में अधिकाधिक सहभागिता निभाते हुए महिलाओं को प्रोत्साहित करने तथा उनके द्वारा प्रदर्शित उत्पादों का क्रय कर उनका उत्साह बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि हाट में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद गुणवत्तायुक्त एवं उचित मूल्य पर उपलब्ध हो रहे हैं।
महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
वक्फ बिल पर विपक्ष का वॉकआउट सरकार को संदेश, वह अपने तौर-तरीकों में करे बदलाव : मनोज झा
भारतीय नौसेना, हिंद महासागर क्षेत्र में शांति की सबसे बड़ी गारंटी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Daily Horoscope