जोधपुर। हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन इजिप्ट के रहने वाले एक शख्स ने पानी मंगवाने की मामूली बात को लेकर जेट एयरवेज की एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी की। इस पर एयर होस्टेस ने रातानाडा थाने में विदेशी के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दी और दिल्ली चली गई। बाद में विदेशी व्यक्ति द्वारा खेद व्यक्त करने पर दोनों पक्षों ने लिखित रूप से समझौता कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिस्र निवासी एलडिन (45) हैंडीक्राफ्ट का बिजनेस करते हैं। इस सिलसिले में उनका जोधपुर आना-जाना लगा रहता है। वे मंगलवार को जेट एयरवेज की फ्लाइट नंबर 9डब्ल्यू688 से दिल्ली से जोधपुर आए। इस दौरान उन्हें प्यास लगी तो उन्होंने पानी मंगवाने के लिए स्विच दबाया। इस पर एयर होस्टेस दिल्ली निवासी शिल्पी सिंह ने उन्हें गलत बटन दबाने के लिए उलाहना दिया तो एलडिन ने कहा कि वे उसके इस व्यवहार की शिकायत अपनी एंबेसी के मार्फत उसकी एयरवेज कंपनी को करेंगे। इसको लेकर दोनों में बहस हुई तो शिल्पी ने जोधपुर पहुंचते ही इसकी शिकायत जेट एयरवेज के मैनेजर से की। उन्होंने एलडिन को बिठा दिया और रातानाडा थाने से पुलिस बुला ली। पुलिस एलडिन को थाने लेकर आ गई। दोनों पक्षों में बात हुई तो एलडिन ने इसके लिए खेद व्यक्त किया। इसके बाद शिल्पी ने एलडिन से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात की और ई-मेल से समझौता लेटर अपनी एयरलाइंस को भेजा और वहां से यह लेटर रातानाडा थाने पहुंचा।
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
आबकारी नीति घोटाला : सीबीआई मामले सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope