जोधपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने
गुरुवार को जोधपुर के बालिका गृह का अचानक जाकर निरीक्षण किया व एक-एक
बालिका को अलग से बातचीत की तथा दी जा रही सुविधाओं व समस्याओं के बारे में
जानकारी ली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चतुर्वेदी द्वारा बालिकाओं
से बालिका गृह की महिला संविदाकर्मी के बारे में पूछा तो बालिकाओं ने एक
महिलाकर्मी द्वारा कई बार अच्छा व्यवहार नहीं करने की बात कही, इस पर
चतुर्वेदी ने तुरंत उस महिलाकर्मी को हटा दिया। चतुर्वेदी ने इस दौरान
विभागीय अधिकारी को 15 दिन में व्यवस्था सुधारने को कहा अन्यथा उनके
विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बाल कल्याण समिति को भी
बालिकाओं की समस्याओं को विधि सम्मत समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के
निर्देश दिए। उन्होंने कानूनी अड़चन आने पर विधि विशेषज्ञ की राय लेने को भी
कहा। उन्होंने अधिकारियों से बालिकाओं के प्रति अतिसंवेदनशील होकर
पारिवारिक माहौल देने के भी निर्देश दिए।
चतुर्वेदी ने बालिका छात्रावास भदवासिया का भी निरीक्षण किया व बालिकाओं को
दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने उप निदेशक
अनिल व्यास को निरीक्षण के दौरान कहा कि बालिकाओं को प्रतिदिन के हिसाब से
खाने में दी जाने वाली सुविधा के लिए बालिकाओं की कमेटी गठित करें व
प्रत्येक कमेटी का नाम देश की महान नारियों के नाम पर रखें। उन्होंने
भामाशाह से छात्रावास में आर ओ लगाने का आग्रह किया।
चतुर्वेदी ने मण्डोर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय का
भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में तीरंदाजी का प्रशिक्षण प्राप्त कर
रहे विद्यार्थियों से चर्चा की। प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने उपकरणों के
लिए आग्रह किया। चतुर्वेदी ने विद्यालय के पूर्व में उत्र्तीण विद्यार्थी
जिनका चयन एनएलयू, आईआईटी या अन्य संस्थानों में हो गया है, उनको
सम्मानित करने का कार्यक्रम बनाकर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने
विद्यार्थियों को पुस्तकालय में अध्ययन के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करने
के लिए निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी जगह रेकॅार्ड का सही
संधारण रखने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर महापौर घनश्याम
ओझा, देवेन्द्र जोशी, समिति सदस्य जुगल तापड़िया, शिव कुमार
सोनी, महेन्द्र मेघवाल, उप निदेशक श अनिल व्यास व किशोरगृह
अधीक्षक बी एल सारस्वत उपस्थित थे
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope