जोधपुर। पुरबिया प्रजापति (कुमार) छात्रावास संस्थान झालामंड चौराहा जोधपुर की ओर से आज रविवार को प्रातः 10:00 बजे कुमार समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से कुमार समाज का कैरियर गाइडेंस शिविर का आयोजन किया गया। झालामंड स्थित प्रजापति कुमार छात्रावास में जिला स्तरीय कैरियर गाइडेंस सिविल एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट हेल्थ एवं हाइजीनिक सहित अनेक विषयों पर मोटिवेशनल टिप्स दिए गए। छात्रावास संस्थान के अध्यक्ष परसराम प्रजापति एवं कार्यक्रम संयोजक, पुखराज प्रजापति ने शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस कैरियर मार्गदर्शन सिविल के दौरान कक्षा आठवीं से 12वीं के साथ-साथ विश्वविद्यालय स्तर की पढ़ाई एवं प्रतियोगिकी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए जिनको अलग-अलग स्तर पर संस्थान द्वारा टीम में बनाकर जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस करियर गाइडेंस शिविर में डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर दौलतराम प्रजापति साइकोलॉजिस्ट, डॉक्टर नरेंद्र प्रजापति-चिकित्सा अधिकारी, यूको बैंक जयपुर से पप्पूराम सिनावड़िया, और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरानाडा से राकेशकुमार प्रजापति (लेक्चरार-हिंदी), सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने वाले लेक्चर भीयाराम प्रजापत-नई दिल्ली, छात्रावास के वार्डन नेनाराम प्रजापत, गुरु-कृपा सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोधपुर के निदेशक सुनील लोदवाल इत्यादि में अपने-अपने क्षेत्र अनुसार छात्र-छात्राओं को सिविल सर्विसेज, इंजीनियरिंग, नीट, विधि एवं न्याय, क्षेत्र के साथ-साथ बैंकिंग एवं अनेक विषय के विशेषज्ञों की उपस्थिति में मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
छात्रावास के उपाध्यक्ष सुनील लोदवाल ने 10वीं 12वीं के बाद किस सेक्टर में जाने कौन से सब्जेक्ट में रुचि क्या-क्या फायदे सरकारी नौकरी की तैयारी सहित कंपटीशन एग्जाम एवं अनेक प्रकार की जानकारियां प्रदान करते हुए हेल्थ एवं हाइजीनिक, नेशनलिटी डेवलपमेंट कम्युनिकेशन स्किल इत्यादि के बारे में व्याख्यान लेते हुए छात्र-छात्राओं को मोटिवेट किया।
छात्र-छात्राओं ने किया छात्रावास परिसर का विजिट एवं लाइब्रेरी का विजिट
पुरबिया प्रजापति कुमार छात्रावास संस्थान के वार्डन नेनाराम प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के गाइडेंस एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट शिविर में पधारे हुए छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों को छात्रावास में संचालित होने वाली विभिन्न गतिविधियां जिनमें लाइब्रेरी, मैस एवं संपूर्ण छात्रावास परिसर और छात्रावास छात्रों कि दैनिक दिनचर्या के बारे में भी छात्र-छात्राओं को छात्रावास के रूम किट-ले-आउट इत्यादि की जानकारी देते हुए विजिट करवाई गई।
छात्राओं के लिए छात्रावास में लाइब्रेरी की निशुल्क व्यवस्था
प्रजापति (कुमार) समाज के बालिकाओं को छात्रावास संस्थान झालामंड में लाइब्रेरी का अध्ययन नि:शुल्क करवाया जाएगा। इसके लिए इच्छुक छात्राएं छात्रावास कार्यालय समय में वार्डन एवं प्रबंध कार्यकारिणी से संपर्क कर आवेदन कर सकती हैं।
छात्रावास में छात्र-छात्राओं ने किया वृक्षारोपण
पुरबिया प्रजापति कुमार छात्रावास संस्थान के अध्यक्ष परसराम प्रजापति ने बताया कि आज कैरियर गाइडेंस शिविर एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम के दौरान पधारे हुए समस्त छात्र-छात्राओं उनके अभिभावकों की ओर से छात्रावास संस्थान में वृक्षारोपण कर उनको पानी पिलाया गया तथा देखभाल करने की शपथ ली।
वार्षिक आम सभा 30 जून 2024 को कुमार छात्रावास झालामंड में
पुरबिया प्रजापति कुमार छात्रावास संस्थान की वार्षिक आमसभा 30 जून 2024 को कुमार छात्रावास पाली रोड झालामंड में होगी इस वार्षिक आमसभा में वार्षिक आय व्यय का लेखा-जोखा, नए छात्रावास भवन की ऊपरी बिल्डिंग का निर्माण और लाइब्रेरी का निर्माण, के साथ-साथ दो नए हाल छात्रावास संस्थान में 10 किलो वाट सोलर पावर प्लांट इत्यादि लगाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी जिसके लिए छात्रावास संस्थान की ओर से छात्रावास संस्थान के उपाध्यक्ष सुनील लोदवाल, वार्डन नेनाराम प्रजापत को नोडल संयोजक बनाकर छात्रावास संस्थान के कमरा दानदाता, भामाशाह, समाजशास्त्र संस्थान के आजीवन सदस्य संस्थान के वर्तमान एवं भूतपूर्व कार्यकारिणी के साथ-साथ कुमार प्रजापति समाज के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
नोएडा के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से यूपी-एनसीआर में बढ़ेगी कनेक्टिविटी : पीएम मोदी
सोनिया गांधी और राहुल गांधी का गठबंधन जॉर्ज सोरोस के साथ था : प्रल्हाद जोशी
संसद में गतिरोध समाप्त करने के लिए उपराष्ट्रपति से मिलेंगे सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता
Daily Horoscope