जोधपुर। संसदीय कार्य विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बुधवार को एम्स जोधपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत की। पटेल ने कहा रक्तदान महादान है और रक्तदान करने वाला व्यक्ति महादानी है। उन्होंने कहा रक्तदान शिविर के माध्यम से युवाओं ने समाज को सकारात्मक संदेश दिया है कि रक्त की एक बूंद मानव जीवन के लिए कितनी महत्वपूर्ण है।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा रक्तदान न केवल नया जीवन देता है बल्कि सामाजिक संबंधों में मधुरता आती है। उन्होंने कहा आपका रक्त किसी की शिराओं में जिंदगी बनकर दौड़ेगा और हम सभी को अधिकाधिक रक्तदान कर लाखों लोगों के जीवन को बचा सकते है। इस दौरान जगराम बिश्नोई, त्रिभुवन सिंह भाटी, सुमेरसिंह राजपुरोहित, रावतराम बिंजारिया, खिंवराज जांगिड़, वीरेन्द्र गोदारा सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope