जोधपुर। जोधपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के मंगलवार को हुए चुनाव में पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके अनुसार अध्यक्ष पद पर श्री मोतीराम चौधरी व उपाध्यक्ष पद पर श्री सुण्डाराम मेघवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसी प्रकार संचालक मण्डल के सदस्य पद पर श्री मेरामाराम चौधरी, श्री रघुनाथराम चौधरी, श्री हरिराम जाट, श्री हरिंगराम विश्नोई, श्री रमेश बेनीवाल, श्री हजारी सिंह गहलोत, श्री मंगलाराम पटेल, श्रीमती कीर्ति सिंह भील, श्रीमती मैना विश्नोई एवं श्रीमती पिंकी पटेल, निर्विरोध निर्वाचित हुए।
सहकारी समितियां, जोधपुर की उप रजिस्ट्रार श्रीमती मीनु बलाई व जनरल मैनेजर सुश्री स्वीटी दवे की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र चारण ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सभी संचालक मण्डल के सदस्यों को प्रमाण पत्र जारी किये।
नवनिर्वाचित संचालक मण्डल द्वारा पदभार ग्रहण
नवनिर्वाचित संचालक मण्डल द्वारा पदभार ग्रहण किया गया। इस दौरान् समिति की जनरल मैनेजर सुश्री स्वीटी दवे एवं समस्त स्टाफ द्वारा नवनिर्वाचित संचालक मण्डल का स्वागत किया गया। जोधपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लि. जोधपुर के नवनिर्वाचित संचालक मण्डल का कृषि उपज मण्डी, बासनी जोधपुर के सचिव श्री दुर्गाराम जाखड़ एवं मण्डी व्यापारी श्री सोनाराम, श्री अम्बाराम, श्री राजाराम, श्री मालाराम, श्री पुखराज, श्री विकम, श्री नेमाराम, श्री नवीन, श्री कमलेश सहित अन्य व्यापारियों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
एग्जिट पोल : हरियाणा में इस बार सत्ता परिवर्तन के संकेत, सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे
संदिग्ध विस्फोटक मिलने से जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका की खारिज
Daily Horoscope