• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डबल इंजन की सरकार खेल संस्कृति के विकास एवं शैक्षणिक उन्नयन के लिए कृत संकल्पित: संसदीय कार्य मंत्री

Double engine government is committed to the development of sports culture and educational upliftment: Parliamentary Affairs Minister - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। केजीबीवी एवं मेवात विद्यालय, राज्य स्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024-25 का उद्घाटन समारोह गुरुवार को राजाराम जी आश्रम शिकारपुरा लूणी में संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।


पटेल ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार खेल संस्कृति के विकास एवं शैक्षणिक उन्नयन के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। हमारी सरकार का लक्ष्य युवाओं के सपनों को साकार कर वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।

बजट घोषणाओं का हो रहा क्रियान्वयन

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा बजट घोषणा के अनुरूप महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी 250 करोड़ की लागत और सभी संभागों में 50-50 करोड़ रूपये की लागत से स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट’ स्कीम प्रारंभ की गई है। पटेल ने कहा खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को उत्कृष्ट बनाने के लिए ‘मिशन ओलंपिक’ प्रारंभ किया गया है।

‘स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम’

पटेल ने कहा प्रदेश के खिलाड़ियों को समुचित सिक्योरिटी कवरेज उपलब्ध कराने के लिए ‘स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम’ लागू की गई। योजना में अन्तरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को श्रेणीवार 25 लाख रुपये तक का दुर्घटना व जीवन बीमा कवरेज दिया जा रहा है।

खेलों से बालिकाओं का होगा सर्वांगीण विकास

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा यह आयोजन केवल खेलों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी बालिकाओं के सर्वांगीण विकास का प्रतीक भी है। खेल केवल शारीरिक शक्ति और कौशल को निखारने का माध्यम नहीं हैं। श्री पटेल ने कहा खेल हमारे व्यक्तित्व के मानसिक, सामाजिक और नैतिक पक्ष को भी समृद्ध करते हैं। खेल हमें अनुशासन, निर्णयन क्षमता,कड़ी मेहनत और टीम वर्क का महत्व समझाते हैं। उन्होंने कहा खेल में मिली हार भी हमें आत्मविश्वास के साथ फिर से खड़े होने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में सरपंच शिकारपुरा ओमप्रकाश पटेल, जिला परिषद सदस्य चैनाराम पटेल,पंचायत समिति सदस्य पप्पूराम,संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) शशि कपूर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा, एडीपीसी (समसा) संतोष,तहसीलदार लूणी इमरान, महेंद्र सिंह भाटी बेरू, खिंवराज जांगिड़ सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Double engine government is committed to the development of sports culture and educational upliftment: Parliamentary Affairs Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, minister jogaram patel, prime minister narendra modi, rajasthan, chief minister bhajanlal sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved