- बापिणी उपखंड के बेदू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर की जनसुनवाई
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
- गर्मी को देखते हुए पानी व बिजली की व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के दिए निर्देश
जोधपुर। संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा ने गुरुवार को फलोदी जिले के बापिनी उपखंड में ग्राम पंचायत मुख्यालय बेदू में जनसुनवाई की।
ग्रामीणों से जनसुनवाई में की सीधी बातचीत-
संभागीय आयुक्त ने बेदू में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीण की बात को अच्छी तरह से सुना व उनसे सीधी बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश भी दिए।
जनसुनवाई के दौरान आबादी विस्तार, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने, पेयजल सप्लाई सुचारु करने, विद्यालय के बाहर स्पीड ब्रेकर बनवाने संबंधी प्रकरण ग्रामीणों ने प्रस्तुत किए ।
संभागीय आयुक्त ने इस अवसर पर अधिकारियों को कहा कि गर्मी का मौसम है ,पानी और बिजली की व्यवस्था सुचारू बनाए रखें। अधिकारी ग्रामीणों के संपर्क में रहे व उनकी समस्याओं का समय पर निस्तारण करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन का दायित्व बनता है कि लोगों की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुने और प्रयास करें कि उनका समाधान हो।
संभागीय आयुक्त मेहरा ने जनसुनवाई में बताया कि राज्य सरकार के त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत हर माह ग्राम पंचायत, उपखंड व जिला स्तरीय जनसुनवाई करके लोगों की समस्याओं का समाधान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त 10 परिवाद में से 4 परिवादों का मौके पर निस्तारण करके राहत प्रदान की गई।
संभागीय आयुक्त ने जनसुनवाई के बाद 133 विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण भी किया व विद्युत आपूर्ति व विद्युत भार के संबंध में भी जानकारी ली।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी बापिनी भारती व अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस में हिस्सा लेने आए कैडेट्स से पीएम मोदी ने की बात, युवाओं को दी प्रेरणा
दिल्ली चुनाव :शाह ने बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी किया, बोले- केजरीवाल जैसा झूठ बोलने वाला नहीं देखा
जबलपुर के चार निजी स्कूलों को फीस के 38 करोड़ रुपए लौटाने के आदेश
Daily Horoscope