जोधपुर। संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने मंगलवार को महात्मा गांधी अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया। एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में मरीजों से संवाद कर अस्पताल में की जा रही उपचार संबंधी गतिविधियों, राज्य सरकार द्वारा संचालित निशुल्क दवा एवं निशुल्क जांच योजना सहित अन्य व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त मेहरा ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था,दवा वितरण केंद्र,ओपीडी, जनरल वार्ड रूम, स्टोर कक्ष, पार्किंग स्थल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक को शौचालय, वार्ड एवं सर्जिकल कक्ष की साफ सफाई नियमित रखने, ओपीडी व आईपीडी रजिस्टर प्रतिदिन सुचारू रखने, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य प्रमुख योजनाओं की जानकारी के बैनर लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ फतेहसिंह भाटी, चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर 'छुए'
भारतीय शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 984 अंक गिरा, निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये डूबे
झारखंड विधानसभा चुनाव : 43 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 59.28% मतदान दर्ज ,यहां देखे कहा कितना मतदान हुआ
Daily Horoscope