-व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जोधपुर। ज़िला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बुधवार को मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर में चल रहे नवीन बिल्डिंग निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति जानी । इस दौरान अग्रवाल ने स्वास्थ्य सुविधाओं, अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों सहित व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने निर्माण-कार्य को शीघ्र प्राथमिकता से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कार्य पूरा होने सहित अभी तक हुए कार्य की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।
सुरक्षा की हो पर्याप्त व्यवस्था
जिला कलक्टर अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को अस्पताल के संवेदनशील क्षेत्र, पार्किंग, बेसमेंट, छत, सीढ़ियां और जहां लोगों की आवाजाही कम है, ऐसी जगहों पर सीसीटीवी कैमरा, रोशनी और सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ताकि किसी प्रकार की अनहोनी घटना होने से बचा जा सके।
अस्पताल निर्माण-कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान गौरव अग्रवाल ने अधिकारियो को सभी कार्य को समयावधि में एवं गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिये। अग्रवाल ने अधिकारियों को अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने, पर्याप्त चिकित्सकों की व्यवस्था, मरीजों एवं परिजनों के ठहरने की उचित व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि कार्य में क्वालिटी का विशेष ध्यान रखे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस अवसर पर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बी एस जोधा, मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ नवीन किशोरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
भाजपा आज द्रोणाचार्य की तरह युवाओं का अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
पटियाला : शंभू किसानी मोर्चे में शामिल किसान ने पुलिस से परेशान होकर पी लिया जहर, हालत बिगड़ी
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope