• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अमृता हाट में दिन भर बनी रही आवाजाही, हस्तनिर्मित उत्पादों की हुई बिक्री

Day-long movement in Amrita Haat, sale of handmade products - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। पाली रोड, स्थित अरबन हाट में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से चल रही अमृता हाट में मेलार्थियों की बड़ी संख्या में आवाजाही बनी रही। मेलार्थियों ने मेले में प्रदर्शित हस्तशिल्प और विभिन्न प्रकार के उत्पादों को देखा तथा अपने उपयोग की सामग्री की खरीदारी की। पांचवे दिन रविवार को मेलार्थियों में भारी उत्साह दिखाई दिया। इसके फलस्वरूप कुल 8 लाख रुपये तक के हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री हुई। मेले में न्यूनतम 300 रुपए तक के उत्पाद क्रय करने वाले ग्राहकों के लक्की ड्रॉ कूपन निकाले गए। 4 फरवरी, शनिवार को लक्की ड्रॉ में विजेता प्रथम - रजनी राय, द्वितीय- गायत्री चौधरी एवं तृतीय - देवेन्द्र सुधार रहे। इन्हें क्रमशः 500, 300 एवं 200 रुपए की निःशुल्क खरीदारी करवाई गयी।
अमृता हाट में महिला स्वयं सहायता समूहों एवं महिला आर्टिजन एवं एकल महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद जैसे लाख की चूड़ियां, मोजड़ी, पेपरमेशी आर्टिफिशियल फ्लोवर्स, टेराकोटा, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, वस्त्र उत्पाद, कशीदाकारी, चिकन जरी पेचवर्क, एप्लिक वर्क, क्ले वर्क, पेटिंग फेब्रिक, बातिक, कांच जड़ाई (मिरर वर्क), फैशन डिजाईनिंग, कुल्टिंग वर्क, हैण्डब्लॉक प्रिंट, पोशाक, बंधेज सूट, वुडन क्राफ्ट, मार्बल की कलात्मक वस्तुएं आदि के हस्तनिर्मित उत्पाद, लहरियां, मोठड़ा, कोटा डोरिया की साड़ियां, सलवार शूट, कुर्ती, लहंगा, प्लाजो एवं आसन, लेदर की जूतियां, पर्स, जूट के बैग एवं पर्स, हर्बल साबुन, रोहट/सालावास की दरियां व चद्दरें बाड़मेर की अजर प्रिन्ट चद्दरें, कश्मीरी शॉल, स्टॉल्स, सूट, टॉप, पश्मीना शॉल, गुजराती सामान देवी-देवताओं की पोशाके, रेडिमेड कपड़े, सोजत की मेहन्दी खाद्य उत्पादों में अथाना की मिर्ची का अचार, कढ़ी अचार, मेलोशिप, आँवला सुपारी, आँवला के लड्डू, घी में बने बाजरे के लड्डू, बाजरे के कुरकुरे, बाजरे के बिस्किट, खिचिया, आँवला मुरब्बा, मसाले, पापड़ आम पापड़ मंगोड़ी, सूखी सब्जियां आदि उपलब्ध हैं।
सोमवार को साथिनों व छात्राओं द्वारा होगी सांस्कृतिक संध्याः
अमृता हाट में सोमवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्याम सदन, सरदारपुरा के विद्यार्थियों एवं स्टॉफ द्वारा अमृता हाट का भ्रमण किया जाएगा। साधिनों एवं विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।
जूट हैण्डीक्राफ्ट के उत्पाद जगा रहे आकर्षणः
खानुआँ भरतपुर के जय शिवशंकर स्वयं सहायता समूह की ओर से जूट हैण्डीक्राफ्ट्स से बने उत्पादों का प्रदर्शन व विक्रय किया जा रहा है। स्टॉल संचालिका के अनुसार उनके समूह की ओर से अमृता हाट में पहली बार उत्पादों का प्रदर्शन व विक्रय किया जा रहा है।
इसी प्रकार अमृता हाट मेले में कुन्नीदेवी, गोरधनराम, रावलचन्द पंचारिया आदि की ओर से बाजरे के मिष्टान्न एवं नमकीन सहित विभिन्न प्रकार की बाजरे की रेसीपी का स्टॉल लगाया गया है। इसके लिए काजरी की ओर से इनसे जुड़े स्वयं सहायता समूहों का प्रशिक्षित किया गया है।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक फरसाराम विश्नोई ने बताया कि प्रदेश में दूरदराज के क्षेत्रों में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी एवं उनके उत्पादों की बिकी व मार्केटिंग को विभाग के स्तर से समुचित समर्थन उपलब्ध कराने की दृष्टि से आयोजित संभाग स्तरीय अमृता हाट उपादेय सिद्ध हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Day-long movement in Amrita Haat, sale of handmade products
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: amrita haat, amrita haat jodhpur, jodhpur, rajasthan\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved