जोधपुर । आयल इंडिया के सीएसएलआर के प्रयास में जोधपुर सेंटर से 29 गरीब बच्चों का चयन हुआ है । प्रेस वार्ता में एनआर हजारिका ने बताया कि आयल इंडिया देश भर में ग्रामीण क्षेत्र में गरीब बच्चों के सपनों को करने को प्रयासरत है । जोधपुर में इस संस्थान ने तीसरे वर्ष में 29 बच्चों को सफल बनाया है । हजारिका ने बताया कि अगर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं को तराशा जाए तो परिणाम भी बेहतरीन आते है ओर हम इसमे कामयाब हुए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गरीब और गांव का सारथी बना सीएसएलआर
आयल इंडिया सुपर 30 प्रोजेक्ट के प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान का ग्रामीण क्षेत्र पिछड़ा हुआ है । सुपर 30 पिछले तीन वर्षों से गरीब तबके के होनहार बच्चों के सपनों को साकार कर रहा है । यहां गांवों में से ऐसे होनहार बच्चों का चयन करके उन्हें शिक्षा प्रदान की जाती है । और सालभर में उन्हें शिक्षित करने का परिणाम सामने हैं।
साबरमती TO नैनी जेल : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंची, काफीला नैनी जेल से 50 किमी दूर
सलमान खान को धमकी देने वाले जोधपुर के शख्स को 3 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope