|
जोधपुर। चांदपोल के बाहर श्री रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर में 11 मई से 17 मई तक आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शनिवार को समापन हुआ। कथावाचक पंडित प्रमोद शास्त्री ने व्यास पीठ से भगवान दीनानाथ विष्णु जी के विभिन्न अवतारों का चित्रण किया।
भागवत सेवा कुटुम्ब जोधपुर के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में प्रमोद शास्त्री ने प्रवचन में कृष्ण की बाल्य लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने अधर्मी कंस का वध कर दुनिया को धर्म की रक्षा का संदेश दिया। उन्होंने राधारानी श्री कृष्ण लीला, रुक्मणि विवाह, द्रौपदी चीर हरण सहित अन्य प्रसंगों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म कई वर्ष पूर्व का है। हमें धर्म की सदैव रक्षा करनी चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शास्त्री ने बताया कि भगवान ने अवतार लेकर मनुष्यों को धर्म का ज्ञान कराया है और सही जीवन जीने की शैली सिखाई।
इस मौके पर कथा वाचक शास्त्री ने भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। महिलाओं ने भजनों पर नृत्य किया। रामेश्वर नाथ मंदिर में प्रतिदिन आरती और विशेष श्रृंगार किया गया। इस मौके पर भजन गायक गणपत राज जोशी, नरेंद्र वैष्णव, संजीव, संदीप, यज्ञदत्त, प्रतिभा दवे सहित सैकड़ों की तादाद में भक्तगण मौजूद रहे।
पुणे पुल हादसा : साइप्रस से पीएम मोदी ने सीएम फडणवीस से की बात, राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
ईरान-इजराइल टकराव तेज़ : दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइलें दागीं, ईरान में कश्मीरी छात्र घायल
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश : पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, हर संभव सहयोग का दिया भरोसा
Daily Horoscope