सुरपुरा खुर्द (जोधपुर)। सुरपुरा खुर्द गाँव में बीते शुक्रवार की शाम को पुलिस थाना भोपालगढ़ में मारपीट व जातिसूचक शब्दों के प्रयोग करने के कारण रिपोर्ट दी गई थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार सुरपुरा खुर्द निवासी मुकेश मेघवाल ने भोपालगढ़ पुलिस थाने में रिपॉर्ट दी की सुरपुरा खुर्द निवासी उम्मेद देवासी ने लाबुनाथजी के मंदिर में स्थित मोबाइल की दुकान पर गुरुवार सुबह मोबाइल ठीक करवाने के लिये दिया था। जब उम्मेद शाम को वापस आया तो मोबाइल ठीक नहीं होने के कारण उसको पुनः लौटा दिया गया। लगभग एक घण्टे बाद उम्मेद वापस आया और कहने लगा की इसमें मैमोरी कार्ड था,तो मुकेश ने कहा कि इसमें मैंने मेमोरी कार्ड नहीं देखा और मैं जब ग्राहक का मोबाइल रिपेरिंग के लिये लेता हूं तो सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड और बैटरी नहीं लेता हूं। उस समय वह चला गया।फिर दूसरे दिन शाम को तीन चार लड़को के साथ वापस आया और जातिसूचक शब्दों के साथ गाली गलोच करने लगा। मुकेश ने कहा- मैंने मेमोरी कार्ड नहीं देखा, फिर भी मैं तुम्हे पैसे देने को तैयार हूं।वो नहीं माना और मारपीट करने लगा। मुकेश को धक्का मारकर भाग गया।घटना के तुरंत बाद मुकेश ने पुलिस थाना भोपालगढ़ में फ़ोन कर घटना की जानकारी दी।
जानकादी देने के बावजूद पुलिस नहीं आई, बल्कि कहा गया कि थाने आकर रिपोर्ट दो। वह थाने जाकर रिपोर्ट मोटाराम को सौंपकर आया। दो दिन बाद उम्मेद को बुला कर राजीनामे की बात करने लगे।और उम्मेद को छोड़ दिया गया। चार पांच दिन तक कोई कार्यवाही नही होने पर जब मुकेश ने थाने से एफ आई आर और मेडिकल रिपोर्ट की कॉपी मांगी तो मुंशी पूनाराम ने धमकी देकर कहा कि कॉपी नहीं मिलेगी। हमने तो उसको छोड़ दिया,चाहे तो कोर्ट चला जा,कुछ नहीं होने वाला। अब तेरे को अंदर कर देंगे।
पुलिस का साथ पाकर उम्मेद के हौसले बुलंद हो गए। उसने धमकियां दी और कहा कि पैसों से सब काम होता है। उम्मेद ने फिर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और मारने की धमकी दी।
इसके बाद मुकेश ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ.रवि सबरवाल से जोधपुर स्थित कार्यालय पर बातचीत की। सबरवाल ने मुकेश को आश्वस्त किया है कि आपको न्याय अवश्य मिलेगा।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope