• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मारपीट की शिकायत पर टरकाती रही पुलिस, SP से शिकायत

Complaint against police, SP stalking the complaint case of Jodgpur - Jodhpur News in Hindi

सुरपुरा खुर्द (जोधपुर)। सुरपुरा खुर्द गाँव में बीते शुक्रवार की शाम को पुलिस थाना भोपालगढ़ में मारपीट व जातिसूचक शब्दों के प्रयोग करने के कारण रिपोर्ट दी गई थी।


जानकारी के अनुसार सुरपुरा खुर्द निवासी मुकेश मेघवाल ने भोपालगढ़ पुलिस थाने में रिपॉर्ट दी की सुरपुरा खुर्द निवासी उम्मेद देवासी ने लाबुनाथजी के मंदिर में स्थित मोबाइल की दुकान पर गुरुवार सुबह मोबाइल ठीक करवाने के लिये दिया था। जब उम्मेद शाम को वापस आया तो मोबाइल ठीक नहीं होने के कारण उसको पुनः लौटा दिया गया। लगभग एक घण्टे बाद उम्मेद वापस आया और कहने लगा की इसमें मैमोरी कार्ड था,तो मुकेश ने कहा कि इसमें मैंने मेमोरी कार्ड नहीं देखा और मैं जब ग्राहक का मोबाइल रिपेरिंग के लिये लेता हूं तो सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड और बैटरी नहीं लेता हूं। उस समय वह चला गया।फिर दूसरे दिन शाम को तीन चार लड़को के साथ वापस आया और जातिसूचक शब्दों के साथ गाली गलोच करने लगा। मुकेश ने कहा- मैंने मेमोरी कार्ड नहीं देखा, फिर भी मैं तुम्हे पैसे देने को तैयार हूं।वो नहीं माना और मारपीट करने लगा। मुकेश को धक्का मारकर भाग गया।घटना के तुरंत बाद मुकेश ने पुलिस थाना भोपालगढ़ में फ़ोन कर घटना की जानकारी दी।

जानकादी देने के बावजूद पुलिस नहीं आई, बल्कि कहा गया कि थाने आकर रिपोर्ट दो। वह थाने जाकर रिपोर्ट मोटाराम को सौंपकर आया। दो दिन बाद उम्मेद को बुला कर राजीनामे की बात करने लगे।और उम्मेद को छोड़ दिया गया। चार पांच दिन तक कोई कार्यवाही नही होने पर जब मुकेश ने थाने से एफ आई आर और मेडिकल रिपोर्ट की कॉपी मांगी तो मुंशी पूनाराम ने धमकी देकर कहा कि कॉपी नहीं मिलेगी। हमने तो उसको छोड़ दिया,चाहे तो कोर्ट चला जा,कुछ नहीं होने वाला। अब तेरे को अंदर कर देंगे।

पुलिस का साथ पाकर उम्मेद के हौसले बुलंद हो गए। उसने धमकियां दी और कहा कि पैसों से सब काम होता है। उम्मेद ने फिर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और मारने की धमकी दी।

इसके बाद मुकेश ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ.रवि सबरवाल से जोधपुर स्थित कार्यालय पर बातचीत की। सबरवाल ने मुकेश को आश्वस्त किया है कि आपको न्याय अवश्य मिलेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Complaint against police, SP stalking the complaint case of Jodgpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: complaint against police, complaint to sp dr ravi sabarwal, stalking the complaint, bhopalgarh police station, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved