• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीएम भजनलाल शर्मा ने की राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रमों की शुरूआत

CM Bhajan Lal Sharma started the programs of the first anniversary of the state government - Jodhpur News in Hindi

राज्यभर में 15 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए


85 हजार से अधिक सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू
जोधपुर
। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा शक्ति अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर राज्य की प्रगति में योगदान दे। उत्कृष्ट राजस्थान, विकसित राजस्थान का संकल्प युवा शक्ति से ही संभव होगा। राज्य सरकार युवाओं के विकास और कल्याण के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे प्रदेश के हित में काम करें, सपने देखें। उनके सपनों को पूरा करने में राज्य सरकार पूरी मदद करेगी। शर्मा राज्य सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में गुरूवार को जोधपुर के मारवाड़ इंटरनेशनल सेन्टर में आयोजित रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में होने वाले आयोजनों की रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन से शुरूआत की। 12 से 17 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों की थीम निभाई जिम्मेदारी, हर घर खुशहाली है। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के माध्यम से महिला, युवा, किसान एवं मजदूर को आर्थिक संबल दिया जाएगा। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सरकारी नौकरी में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए तथा सभी जिलों में आयोजित हुए रोजगार उत्सव कार्यक्रमों में 15 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यभर में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र प्राप्त प्रतिभागियों से संवाद भी किया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा यह प्रयास रहता है कि युवाओं की आशाओं और अपेक्षाओं के मुताबिक कार्य कर सकूं। इसी कड़ी में आज प्रदेश में यह तीसरा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित किया गया है। आज का यह कार्यक्रम युवा शक्ति की आशाओं, उम्मीदों एवं सपनों को आकार देगा।

युवाओं ने रोशन किया दुनिया में भारत का नाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत पूरी दुनिया के सामने आत्मविश्वास से भरी जो हुंकार भर रहा है, उसके पीछे हमारी युवा शक्ति की ही ताकत है। आज भारत दुनिया का सबसे युवा देश है और यहां का युवा पूरी दुनिया में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में प्रधानमंत्री जी ने डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डेटा और डिलिवरी की बात की तो डेमोग्राफी से उनका मतलब हमारा युवा ही था।

शर्मा ने कहा कि हमने पेपरलीक माफियाओं के खिलाफ विशेष मुहीम चलाई और उनके नेटवर्क को तोड़ा। एसआईटी गठित की गई, जो कि पूरे माफिया तंत्र को जड़ से खत्म करने के लिए काम कर ही है। आज मुझे यह कहते हुए गर्व है कि पिछले 1 साल में भ्रष्टाचार मुक्त भर्तियों ने सरकार पर युवाओं के विश्वास को फिर बहाल किया है। हमारी सरकार युवाओं को उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

युवा सपने देखें, हम उनको देंगे उड़ान

उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट के फलस्वरूप युवाओं के लिए रोजगार के लाखों अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक वर्ष में 32 हजार पदों पर नियुक्तियां दी हैं और 60 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। आज 15 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के साथ ही 85 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए 144 शिविरों का आयोजन कर 30 हजार युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया है। राज्य सरकार द्वारा कॉमन एडमिशन टेस्ट (सीईटी) के क्वालिफाई अंकों में संशोधन, दस्तावेज सत्यापन संबंधी कार्यों में शीघ्रता, विज्ञप्ति के बाद रिक्तियों की संख्या 100 प्रतिशत तक बढ़ाने, चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती परीक्षा कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा करवाने, वाहन चालकों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता में संशोधन सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि हम युवाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

युवाओं को संबल देने के लिए राज्य सरकार लगातार ले रही निर्णय
शर्मा ने कहा कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और पहुंच को बेहतर बनाने के लिए इस साल 37 नए राजकीय महाविद्यालयों एवं 5 नए पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों की स्थापना, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा से संबद्ध सात कॉलेजों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं बिग डेटा, रोबोटिक्स, ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिक व्हीकल और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे क्षेत्रों में शिक्षा देने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए गए हैं। साथ ही, 3 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है। इस साल राज्य में 900 से अधिक स्टार्टअप्स पंजीकृत हुए हैं और बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम के तहत 150 स्टार्टअप्स को फंडिंग दी गई है।


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र खींवसर ने कहा कि हम मुख्यमंत्री की पहल से राजस्थान में गांव-गांव तक चिकित्सा तंत्र को मजबूत बना रहे हैं। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना तथा आभा कार्ड के माध्यम से प्रदेश की बड़ी आबादी को चिकित्सकीय सुविधाएं मिल रही हैं, साथ ही, राइजिंग राजस्थान में चिकित्सा क्षेत्र में हुए एमओयू से मेडिकल सुविधाओं का विस्तार होगा। शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार शिक्षा के स्तर को और अधिक मजबूत बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आज विद्यालयों में शुरू हुए 8 हजार से अधिक स्मार्ट क्लासरूम से शिक्षा का स्तर बढ़ेगा, साथ ही बच्चों को मिल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के स्तर में इजाफा होगा।

21 हजार बालिकाओं को स्कूटी वितरित, 8 हजार से अधिक स्मार्ट क्लासरूम शुरू

कार्यक्रम में शर्मा ने 4 हजार 10 स्कूलों में 8 हजार 20 स्मार्ट क्लास रूम, ई-पाठशाला एवं विद्या समीक्षा केन्द्र, लर्न, अर्न एण्ड प्रोग्रेस प्रोग्राम, राजस्थान टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना, स्पोर्टस लाइफ इंश्योरेंस स्कीम एवं बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम का शुभारम्भ किया। इससे प्रदेश में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा से जुड़ने के सुअवसर मिल सकेंगे। उत्सव के दौरान श्री शर्मा ने 155 स्टार्टअप को फंडिंग, 1 लाख 25 हजार छात्राओं को साइकिल, 75 हजार 325 विद्यार्थियों को व्यवसायिक टूल किट, 23 हजार 100 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित की। इससे उनका कौशल और शिक्षा का मार्ग और अधिक सरल और सशक्त हो सकेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना तथा देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना के अंतर्गत 21 हजार बालिकाओं को स्कूटी वितरित की। कार्यक्रम में आयुष्मान आरोग्य कार्ड, मेधावी छात्राओं को साइकिल, मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर एवं स्कूटी का वितरण किया गया। उन्होंने दिव्यांगजन के सहयोग के लिए लगाई गई उपकरण स्टॉल्स का अवलोकन किया तथा स्कूली छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनसे रूबरू हुए।
जोधपुर जिला स्तरीय प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ

मुख्यमंत्री शर्मा ने जोधपुर जिला स्तरीय प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया और विभिन्न विभागों की विगत एक वर्ष की प्रगति से संबंधित एग्जीबिशन का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में पंच गौरव के तहत जोधपुर जिले में एक उपज, एक प्रजाति, एक उत्पाद, एक पर्यटन स्थल और एक खेल से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी पांच स्टॉल्स में दी गई, जिनका मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया।
इससे पहले मुख्यमंत्री का जोधपुर एयरपोर्ट से मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर तक विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। शर्मा ने स्वागत स्थलों पर आत्मीयता से स्वागतकर्ताओं एवं आमजन से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CM Bhajan Lal Sharma started the programs of the first anniversary of the state government
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cm bhajanlal sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved