जोधपुर। जोधपुर के सभी गिरजाघर में पाम संडे पर विशेष आराधना हुई। गिरिजा घरों को खजूर की डालियों से सुंदरता से सजाया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूली पर चढ़ाए जाने से पहले प्रभु ईसा मसीह का यरूशलेम में प्रवेश करने पर लोगों ने महाराजा की तरह स्वागत किया था उस समय उनके पास सजावट के लिए कुछ विशेष नहीं था अतः उन्होंने खजूर की नर्म डालिया तथा पत्तों को मार्ग में बिछाकर तथा हाथों में लहरा कर स्वागत किया था इसलिए इस दिन को खजूर का रविवार कहा जाता है।
तभी से यह परंपरा चली आ रही है मसीही लोग रविवार के साथ ही पवित्र सप्ताह में प्रवेश करेंगे ।
इससे पहले उपवास के दिनों में घर-घर जाकर प्रार्थना की जा रही थी अब पूरे सप्ताह चर्च में प्रार्थना की जाएगी पाम संडे के दिन से ही चर्च में प्रभु की आराधना भक्ति और गीतों का सिलसिला शुरू हो जाता है जो कि ईस्टर तक चलता है पाम संडे से लेकर आगामी शुक्रवार को गुड फ्राइडे तथा रविवार को ईस्टर होता है
चर्च के प्रचार प्रसार प्रमुख नवीन पॉल तथा संजीव बहादुर ने बताया की इस अवसर पर एक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें ईसा मसीह के जीवन से संबंधित अनेकों झांकियां सजाई गई जिसमें जोधपुर के गिरजाघरों के बच्चों तथा जवानों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया शोभायात्रा सेंट्रल मेथाडिस्ट चर्च से प्रारंभ होकर सी रोड, बी रोड, गोल बिल्डिंग से जालोरी गेट होते हुए एस.एम. चर्च में शोभायात्रा का समापन हुआ।
शोभायात्रा में एस.एम. चर्च के रेव्ह क्रूस लॉयल, प्रयागराज से आए हुए रेव्ह अजीत फ्रांसिस, कोलकाता से आए हुए रेव्ह डा. जोएल पैट्रिक, रेव्ह पैट्रिक केरल जोसेफ, रेव्ह विक्रम मसीह रेव्ह मनीष राव तथा जोधपुर के अन्य गिरिजाघरों के धर्मगुरुओं ने भाग लिया।
एस.एम. चर्च के रेव्ह जितेंद्र नाथ प्रवचन देने हेतु भोपाल गए हुए हैं। इस अवसर पर एस.एम चर्च के सचिव डेनिस एलेग्जेंडर, कोषाध्यक्ष रॉबिंसन विलियम तथा सुशील हाबिल भी उपस्थित थे।
शोभायात्रा के पश्चात एस.एम. चर्च में सभी उपस्थित लोगों के लिए भोजन का आयोजन किया गया कमेटी के सैमसन मैसी सैमुअल मैसी एंथोनी जॉन रवि जॉन अश्विनी विलियम अर्नाल्ड जैकब रोबेश, सुमित चार्ल्स और अमित पाल तथा अन्य सदस्यों ने कुशलतापूर्वक सभी व्यवस्थाएं संभाल रखी थी।
दिल्ली पुलिस ने एनआईए के 'मोस्ट वांटेड' आतंकी शाहनवाज को गिरफ्तार किया, पाक आईएसआई कनेक्शन का खुलासा
बिहार सरकार ने जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट जल्दबाजी में प्रकाशित की - उपेंद्र कुशवाहा
संसदीय समिति ने विदेश में मौजूद भारतीय मिशनों से कहा, पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दें
Daily Horoscope