• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ख्यातनाम गायिका व अभिनेत्री इला अरुण को फ़ेलोशिप सहित 75 लोगों को करेंगे सम्मानित

Chief Minister Shri Ashok Gehlot will honor renowned singer and actress Ila Arun with fellowship to 75 people - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ओर से सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह 25 मार्च, शनिवार को दोपहर बाद 2.30 बजे जोधपुर के मेडिकल कॉलेज हॉल में आयेजित किया जाएगा। दस वर्ष बाद आयोजित हो रहे इस समारोह की व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी हैं।


अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने बताया कि इसमें मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत राजस्थान मूल के विभिन्न श्रेणियों में उपलब्धिपरक एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 कलाकारों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करेंगे। अकादमी का सर्वोच्च फ़ेलोशिप सम्मान देश की ख्यातनाम गायिका व अभिनेत्री इला अरुण को दिया जायेगा, जिसमें उन्हें एक लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।


कला की विभिन्न विधाओं में 12 अवार्ड क्रमश मुकुंद क्षीरसागर ( शास्त्रीय गायन), नियाज़ अहमद ( सितार), रेखा ठाकर ( कत्थक नृत्य), नाथुलाल सोलंकी ( नगाड़ा वादन), मामे खान ( लोक गायन), विजय लक्ष्मी अमेठा ( लोक नृत्य ), अली गनी ( सुगम गायन ), रमेश बोहरा ( अभिनय ), बृजमोहन व्यास ( निर्देशन ) शहज़ोर अली ( रंग शिल्प) व हरिदत्त कल्ला ( कला समग्र ) को प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। इसमें पचास हज़ार रुपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जायेंगे।


युवा पुरस्कार अन्तर्गत विभिन्न विधाओं में समर्पित व संभावनापरक कला साधना करने वाले सर्व श्री अनूप पुरोहित, कपिल वैष्णव, प्रेरणा राठी, अमित पलवार, रेनु नागर व अभिषेक मुद्गल को रुपये 25 हज़ार व स्मृति चिह्न पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा। इनके साथ ही 5 बाल प्रतिभा पुरस्कारों में लिटिल चैंप राइजिंग स्टार मोहम्मद फ़ैज़, थानू ख़ान, मोहम्मद जमाल,एंजल सुखवानी व सिया ओझा को 11 हजार रुपये व स्मृति चिह्न से पुरस्कृत होंगे।


अकादमी अध्यक्ष ने बताया कि स्वाधीनता के गौरवमयी 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राज्य के उन समर्पित कला साधकों को जिनकी आयु 75 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा उन्हें पूर्व में कोई सम्मान नहीं मिला है ऐसे वयोवृद्ध कलाकारों को कला पुरोधा सम्मान से अभिन्दित किया जाएगा। इन्हें सम्मान स्वरूप 25 हज़ार रुपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।


अकादमी सचिव डा. सूरजमल राव ने बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथि कला संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला व अतिथि विशेष मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, पशुधन बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बैनीवाल, महापौर श्रीमती कुन्ती परिहार, विधायक श्रीमती मनीषा पवार, श्री महेंद्र सिंह विश्नोई, नरेश जोशी व सलीम ख़ान, श्री गणपत सिंह चौहान, उप महापौर श्री अब्दुल करीम जौनी व कला संस्कृति सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chief Minister Shri Ashok Gehlot will honor renowned singer and actress Ila Arun with fellowship to 75 people
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chiefminister, ashok gehlot, singer and actress, ila arun, jodhpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved