• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री गहलोत है मारवाड़ का सूरज : युवा बोर्ड अध्यक्ष लाम्बा

Chief Minister Gehlot is the Sun of Marwar: Youth Board President Lamba - Jodhpur News in Hindi

-संभाग स्तरीय मारवाड़ युवा महोत्सव का आगाज

जोधपुर।
राजस्थान युवा बोर्ड युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार तथा जोधपुर संभांग एवं जोधपुर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को डॉ. एस एन मेडिकल कॉलेज के सभागार में दो दिवसीय संभाग स्तरीय मारवाड़ युवा महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लाम्बा के सानिध्य हुआ।

मारवाड़ युवा महोत्सव में जोधपुर सहित जैसलमेर ,बाड़मेर ,सिरोही ,पाली एवं जालौर के 11 हज़ार से अधिक प्रतिभाशाली युवाओं ने 30 से अधिक विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में आयोजित शुभारम्भ कार्यक्रम में छात्राओं ने राजस्थानी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

राजस्थान का सूरज है गहलोत

कार्यक्रम में राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने अपने वक्तव्य में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मारवाड़ का सूरज है उन्होंने देश प्रदेश में अपनी सेवा एवं कार्यों से एक साधारण से असाधारण व्यक्तित्व बनाकर राजस्थान को गौरवान्वित किया है ।

युवाओं का सर्वागीण विकास और कलाओं का संगरक्षण महोत्सव का उद्देश्य
सीताराम लाम्बा ने कहा युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा अनुसार युवा प्रतिभाओं को स्वयं के परखने का अवसर देने और प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रदेशभर में युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक शेखावटी एवं नाथद्वारा में युवा महोत्सव का आयोजन हुआ है, युवा महोत्सव के आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की विलुप्त होती कलाओं का संरक्षण करना तथा युवाओं का सर्वागींण विकास करना है।

विभिन्न योजनाएं दे रही युवाओं को बेहतर अवसर

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं के सर्वागींण विकास के लिए 500 करोड रुपए की राशि से युवा कल्याण कोष का गठन किया है। इसी प्रकार अनुप्रीति कोचिंग योजना के तहत निम्न आय वर्ग के 30 हजार विर्द्याथियों को निःशुल्क कोचिंग मिलेगी। हर जिले में युवाओं के लिए यूथ हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है।

भारत भ्रमण से युवा भारत से और जुड़ेंगे


युवा बोर्ड अध्यक्ष लाम्बा ने बताया कि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15 से 29 वर्ष के बच्चों के सर्वागींण विकास और उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए 75 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया है। जिसके तहत 10 हजार बच्चों को देश भ्रमण करवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरु की भारत एक खोज पुस्तक का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारत भ्रमण के माध्यम से देश प्रेम की भावना के विकसित करने की आवशयकता जताई ।

संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा की राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। इसी के तहत 15 से 29 वर्ष के प्रतिभावान युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए मारवाड़ युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी संभागियों को महोत्सव में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल एवं उत्कृष्ट भविष्य की कामना की।

उद्घाटन समारोह मे माडा उपाध्यक्ष कीर्ति सिंह भील, राज्य गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष सुमेर सिंह राजपुरोहित, अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष सचिन सर्वेटे, युवा बोर्ड के सदस्य नितेश पुष्करणा, प्रो अयुब खान, नरेश जोशी, श्रवण पटेल, रामनिवास बुद्धनगर, पुखराज देवराया, विजय लक्ष्मी पटेल, संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना और बोर्ड के सचिव श्री कैलाश पहाड़िया उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chief Minister Gehlot is the Sun of Marwar: Youth Board President Lamba
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, dr sn medical college, marwar youth festival, rajasthan youth board president, sitaram lamba, chief minister ashok gehlot, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved