• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने किया पोस्टर का विमोचन, सम्मान समारोह 25 जून को

Cabinet Minister Jogaram Patel released the poster, felicitation ceremony on June 25 - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर जोगाराम पटेल ने जोधपुर के सर्किट हाउस में सीता ज्योतिष एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा 25 जून को जोधपुर के होटल चन्द्रा में आयोजित होने वाले निशुल्क ज्योतिष परामर्श और ज्योतिष सम्मान समारोह के पोस्टर का विधिवत रूप से विमोचन किया। इस दौरान आयोजक पंडित एस के जोशी के अलावा जोधपुर से कई ज्योतिष विशेषज्ञ मौजूद रहे।

ज्योतिष के क्षेत्र में विविध प्रकार के अनुसंधान करने वाले सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर और ज्योतिष सम्मान समारोह का आयोजन 25 जून को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक होटल चन्द्रा में किया जाएगा, जिसमें 11 अलग-अलग विधाओं के 35 ज्योतिष विशेषज्ञ अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे।
सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र द्वारा गत 8 वर्षों से लगातार जनहित में ज्योतिष विद्या से आमजन को जोड़ने और उनकी जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए आयोजित किए जा रहे निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविरों के आयोजन करने वाले सीता ज्योतिष और अनुसंधान केंद्र के संस्थापक अध्यक्ष पंडित एस के जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर के सर्किट हाउस में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर जोगाराम पटेल ने सीता ज्योतिष और अनुसंधान केंद्र के पदाधिकारियो और ज्योतिष विशेषज्ञों की मौजूदगी में विधिवत रूप से हमारे आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ज्योतिष विद्या, आस्था और विश्वास से जुड़ा हुआ वह विषय है जिस पर आम जनता विश्वास करती है और ज्योतिष विशेषज्ञ गणना के साथ नियमित रूप से अध्ययन करते हैं तब कहीं जाकर इस ज्योतिष विद्या के प्रति आमजन का विश्वास मजबूत हो पाता है।
सीता ज्योतिष एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा, सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी और श्याम भक्ति सेवा संस्थान के सहयोग से आयोजित किया जा रहे इस आयोजन में देश भर से ज्योतिष विशेषज्ञ आ रहे हैं और जनता को निशुल्क लाभ मिल रहा है ऐसे में ज्योतिष विद्या के प्रति लोगों का जुड़ाव और अधिक होगा, ऐसा मेरा मानना है।
पंडित जोशी ने बताया कि, हमारी संस्था द्वारा यह नवम आयोजन होगा, जब ज्योतिष विद्या से जुड़े ज्योतिषियों को उनके द्वारा ज्योतिष विद्या को आगे से आगे बढ़ाए जाने के लिए सम्मानित किए जाने के साथ विभिन्न परेशानियों और परिस्थितियों से गुजर रहे आमजन को निशुल्क ज्योतिष परामर्श से लाभान्वित किया जाएगा। यह आयोजन जोधपुर के सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी, श्याम भक्ति सेवा संस्थान और एवं आभा जेनसेट के सहयोग से आयोजित होगा।
इस अवसर पर पंडित विजय दत्त पुरोहित, अर्चना प्रजापति, पूजा शर्मा डॉक्टर काजल शर्मा, किरण व्यास नवीन ओम रामावत, पंडित मुकेश शर्मा करवड़, प्रभांशु जोशी, खुशी शर्मा, भू मित्र जोशी और अक्षिता राजपुरोहित मौजूद रहे। आयोजन समिति के संयोजक भू-मित्र जोशी ने बताया कि,इस निशुल्क परामर्श शिविर में कोई भी व्यक्ति 35 में से किसी भी तीन ज्योतिष विशेषज्ञों को अलग-अलग अपनी विभिन्न परिस्थितियों और सवालों के जवाब के बारे में व्यक्तिगत रूप से मिलकर फलादेश जान सकेगा जिसमें, प्रश्न कुंडली, जन्म कुंडली, हस्तरेखा, हस्ताक्षर ज्योतिष, टैरो कार्ड रीडर, वास्तु ज्योतिष, निंबरोलॉजी, मेडिकल एस्ट्रोलोजी, कर्मकांड, शेयर ज्योतिष और स्प्रिचुअल हीलर विशेषज्ञों की सेवाएं निशुल्क रूप से मिल सकेगी।
इस निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में पंडित एस के जोशी, पंडित घनश्याम द्विवेदी, पंडित खिंवराज शर्मा, पंडित बृजमोहन शर्मा, डॉ मोनिका आर करल, पंडित राजेंद्र पुरोहित, पंडित कौशल नारायण जोशी, पंडित रितेश व्यास, मनोज कुमार मिश्र, पंडित मुकेश शर्मा, नरेश शर्मा, संदीप भार्गव, पंडित, आचार्य विष्णु शर्मा, पंडित शंकर सिंह राजपुरोहित, पंडित विजय दत्त पुरोहित, पंडित मनोज व्यास, डॉ संजय बोहरा, नवीन ओमजी रामावत, वास्तु एक्सपर्ट डॉक्टर अर्चना प्रजापति, वास्तु शास्त्री भूपेंद्र जोधपुर, डॉक्टर इंदू चारण, रत्ना मिश्रा, डॉक्टर सपना सारस्वत, ऋचा शर्मा, मीना चंदानी, जिज्ञासा चंदानी, आचार्य रितेश व्यास, डॉ नन्द किशोर पुरोहित, शिवांश गुरु जी, पूजा शर्मा, पंडित चैतन शर्मा और पंडित मुकेश दाधीच, न्यूमैरोलॉजिस्ट कुमार प्रवीण दिल्ली, तांत्रिक ईंदू राठौड, एस्ट्रोलॉजर डिंपल व्यास आदि अपनी सेवाएं देंगे, इन सभी ज्योतिषी विशेषज्ञों को उनके द्वारा दी गई अब तक की सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में सहयोग करने वाले संगठनों सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी और श्याम भक्ति सेवा संस्थान और आभा जेनसेट के जिम्मेदारों को भी सम्मानित किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Cabinet Minister Jogaram Patel released the poster, felicitation ceremony on June 25
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, rajasthan, cabinet minister jogaram patel, released poster, free astrology consultation, jyotish samman samaroh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved