जोधपुर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स, वनस्टॉप सेण्टर प्रबंधन समिति एवं जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक सोमवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में राजीव गांधी सेवा केन्द्र सभागार में आयोजित हुई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन के लिए एजेण्डावार चर्चा की गई वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार द्वारा संशोधित राशि अनुसार प्रस्तावित गतिविधियों एवं कार्यक्रमों आयोजन पर चर्चा की गई।
सुराणा ने संबंधित विभागों को एमआईएस पोर्टल की प्रगति नियत समयावधि में प्रेषित करने के निर्देश दिये गए। ब्लॉक स्तर पर नियमित बीटीएफ बैठकों के आयोजन के लिए निर्देशित किया गया। वनस्टॉप सेण्टर की प्रगति की समीक्षा की गयी। जिला महिला समाधान समिति एवं उपखण्ड स्तरीय समितियों की नियमित बैठक आयोजन संबंधी निर्देश दिये गये विभिन्न विभागों के जिला,ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत पर स्थित कार्यालयों में महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 के प्रावधान अनुसार कार्यालयों में आंतरिक समिति के गठन कर पालना रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र जोधपुर पूर्व,पश्चिम एवं ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा की गयी।
बैठक में उपनिदेशक (महिला अधिकारिता) फरसाराम बिश्नोई उपनिदेशक(महिला एवं बाल विकास) प्रियंका विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेन्द्र पुरोहित सहित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, वनस्टॉप सेण्टर एवं इंदिरा महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र के परामर्शदाता उपस्थित रहे।
संभल जाना मेरा अधिकार, मुझे जाने से रोकना संविधान के खिलाफ : राहुल गांधी
देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, 5 दिसंबर को लेंगे शपथ
देवेंद्र फडणवीस का नया कार्यकाल: ज्योतिषीय गणना में अवसरों और चुनौतियों का संयोग
Daily Horoscope