जोधपुर । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के अध्यक्ष विक्रान्त गुप्ता जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोधपुर जिला के निर्देशानुसार 8 नवंबर से विधिक सेवा सप्ताह के शुभारम्भ कार्यक्रम पर सम्पूर्ण जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र के विभिन्न कॉलेज एवं अन्य संस्थानों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला, सचिव पूर्णिमा गौड़ ने विभिन्न विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करवाया ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सचिव गौड़ ने बताया कि आगामी 14 नवंबर तक विधिक सेवा सप्ताह के दौरान 9 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस, 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, 14 नवंबर को बाल-दिवस पर समस्त जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र में स्थित समस्त न्यायालयों, समस्त तालुका विधिक सेवा समिति कमशः फलौदी, बिलाडा, बालेसर, पीपाड, औसियां एवं नवगठित सिविल न्यायालय कमशः भोपालगढ, बाप, लोहावट, समस्त पुलिस थाने/कार्यालयों, राजकीय एवं अधीनस्थ कार्यालयों/निगम/बोर्ड/पंचायत समिति/पंचायत, केन्द्रीय कारागृह जोधपुर, उप-कारागृह पिचियाक, उप-कारागृह फलौदी, जोधपुर जिला में स्थित 09 ब्लॉक्स यथा बिलाड़ा, पीपाड़, भोपालगढ़, बावड़ी, बालेसर, सेखाला, शेरगढ, औसियां, चामू तथा नवगठित फलौदी जिला में स्थित 7 ब्लॉक्स यथा फलौदी, बाप, लोहावट, देचू, बापिणी, आऊ, घंटियाली में स्थित समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों/महाविद्यालयों के विद्यार्थीगण एवं स्काउट गाईड्स के बच्चों, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय/गैर राजकीय एवं अन्य सभी गृहों व छात्रावासों, विधि प्रशिक्षु छात्रों, आंगनवाडी कार्यकर्ता, पैनल अधिवक्तागण व पीएलवी के माध्यम से विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि विधिक सेवा सप्ताह के दौरान घर-घर जाकर अभियान, कानूनी जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैलियां, प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया जायेगा।
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा
Daily Horoscope