जोधपुर। जिले में स्वीप अंतर्गत जारी गतिविधियों की कड़ी में शुक्रवार को जोधपुर में उम्मेद कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोजती गेट में स्वीप टीम ने मतदान के प्रति जागरूकता के लिए अनेक स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया।
जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र की स्वीप प्रभारी भार्गवी सांदू, सह प्रभारी केसर सिंह राजपुरोहित सहित अन्य स्वीप सदस्यों की उपस्थिति में मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल की छात्राओ ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विभिन्न रचनात्मक संदेश जैसे मतदान मेरा हक़, वोट फ़ॉर बेटर इंडिया से मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के अन्तर्गत 23 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही विभिन्न एप्प की जानकारी दी व सभी से मतदान से संबंधित संकल्प पत्र भी भरवाया। कार्यक्रम के अंत में स्वीप टीम द्वारा छात्राओं के लिए मतदान जागरूकता संबंधी प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope