• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विदेशी कोयले की चोरी में धरपकड़ जारी : करीब 20 महीनों से वांछित 11 हजार का इनामी एक और अभियुक्त गिरफ्तार

Arrest continues in theft of foreign coal: Another accused wanted for about 20 months with a reward of 11 thousand arrested - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। सीआईडी क्राइम ब्रांच रेंज सेल जोधपुर की टीम द्वारा विदेशी कोयले में मिलावट कर चोरी करने के मामले में आरोपियों की निरन्तर धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में टीम ने सांचौर थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित 11 हजार के एक और फरार इनामी आरोपी भंवर लाल विश्नोई पुत्र सुखराम (50) पेशा मजदूरी निवासी पंवारो की ढाणी, सांगड़वा थाना चितलवाना, जिला सांचोर को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एजीटीएफ दिनेश एमएन ने बताया कि कोयला चोरी के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी रेंज सेल जोधपुर सुभाष चंद्र के नेतृत्व में गठित की गई हेड कांस्टेबल सुमेर सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह एवं कांस्टेबल चालक प्रेम कुमार की टीम द्वारा भंवर लाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है। इससे पहले 11 हजार के इनामी मोहन भाई व समा याकूब इब्राहिम के साथ अन्य मिठू मथडा इब्राहिम निवासी गांधीधाम को गिरफ्तार किया गया था। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि विदेशों से महंगा कोयला गुजरात के बंदरगाह पहुंचता है। जहां से यह कोयला ट्रकों द्वारा अलग-अलग जगह भेजा जाता है। इस दौरान बदमाश ट्रक चालकों से मिलीभगत कर कोयले को अपने स्थान पर उतार कर उसमें उतने ही वजन का घटिया कोयला मिलाकर वापस ट्रक को सील कर आगे भेज देते थे। वहीं असली कोयले को फर्जी बिलो के जरिए दूसरे लोगों को बेच देते है। एमएन ने बताया कि इस गोरखधंधे पर लगाम लगाने पिछले साल अप्रैल महीने में उनके निर्देशन में सीआईडी सीबी की विभिन्न टीमों द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ एक साथ 13 जिलों में कार्रवाई की गई। जिसमे फरार चल रहे 15 आरोपियों पर पुलिस मुख्यालय से 11-11 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। टीम द्वारा सांचौर थानांतर्गत करौला गांव के पास स्थित एक बाड़े में 20 अप्रैल, 2023 को दबिश देकर बाड़े से 65 टन कोयला व वाहन इत्यादि जब्त कर आरोपी बाबुलाल विशनोई निवासी कारौला, बंशीलाल खोरवाल निवासी जटियावास सांचोर, भवरलाल विश्नोई निवासी सांगड़ा डावल, भरत कानजी व अन्य के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Arrest continues in theft of foreign coal: Another accused wanted for about 20 months with a reward of 11 thousand arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: arrest, continues, theft, foreign, coal, another, accused, wanted, reward, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved