• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली जागरूकता रैली, लगाई पोषण प्रदर्शनी

Anganwadi workers took out an awareness rally and organised a nutrition exhibition - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग, मंडोर परियोजना की ओर से राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण माह के अवसर पर डांगियावास, बनाड़ और जाजीवाल कलां में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में पोषण मेले का आयोजन, पोषण जागरूकता रैली और समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें लाभार्थियों, महिलाओं, बच्चों और ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडोर भागीरथ बी. चौधरी ने बताया कि हर वर्ष सितंबर माह को “पोषण माह” के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य समुदाय में स्वस्थ पोषण एवं स्वच्छता से संबंधित व्यवहार परिवर्तन को जनआंदोलन के रूप में प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार, स्वच्छता और समय पर पोषण देखभाल से बच्चों, किशोरियों और महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर बनाया जा सकता है। कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें पौष्टिक व्यंजन, दालें, हरी पत्तेदार सब्जियां, फल, पूरक पोषाहार सामग्री को आकर्षक तरीके से प्रदर्शित किया गया। रंगोली, चार्ट, पोस्टर और बैनर के माध्यम से पोषण संदेश प्रसारित किए गए। ग्रामवासियों और लाभार्थियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर महिलाओं, बच्चों और किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण संकेतकों में सुधार के लिए चर्चाएं की गईं। साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री मातृत्व पोषण योजना जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई ताकि योग्य लाभार्थियों तक योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंच सके। कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षक मधुबाला पुरोहित, सीमा शर्मा, स्निग्धा आदिवाल, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राजश्री तथा मंडोर परियोजना की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Anganwadi workers took out an awareness rally and organised a nutrition exhibition
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, women child development department, mandore project, nutrition month, national nutrition mission, dangiyawas, banad jajiwal kalan, nutrition fair, nutrition awareness rally, community activities, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved