-प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ प्रत्येक योग्य लाभार्थी महिला को दिलवाने की जिम्मेवारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लेवे
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जोधपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार व निदेशालय महिला अधिकारिता के निर्देशानुसार मिशन शक्ति योजना में संकल्पः हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन अन्तर्गत 21 जून से 4 अक्टूूम्बर, 2024 तक 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के चौथे सप्ताह मे सोमवार हॉली चौक सरदारपुरा में प्रतापनगर सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की सेक्टर बैठक आयोजित हुई।
बैठक में उपनिदेशक महिला अधिकारिता फरसाराम विश्नोई के निर्देशन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए महिला सशक्तीकरण जिला हब जोधपुर के जेण्डर स्पेशलिस्ट कानाराम सारण ने बताया कि संकल्पः हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन अन्तर्गत विशेष जागरूकता अभियान का चौथे सप्ताह में मातृत्व लाभ सप्ताह के रूप में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मिशन शक्ति की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जागरूकता लाने का कार्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता करे। सारण ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ प्रत्येक योग्य लाभार्थी महिला को दिलावाने की जिम्मेवारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लेवे एवं योजना में समस्त पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलवावे।
सारण ने मिशन-शक्ति सामर्थ्य उपयोजना महिला के सशक्तिकरण के तहत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत प्रथम बार गर्भवती होने वाली महिलाओं एवं दुसरी संन्तान लड़की होने पर योजनान्तर्गत अधिक से अधिक पंजीकरण करवा कर लाभान्वित करने के लिए जानकारी दी।
सेक्टर प्रभारी महिला पर्यवेक्षक मधुबाला वर्मा ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के पोर्टल पर आने वाली समस्याओं का सामाधान किया। सेक्टर प्रभारी वर्मा ने बताया कि बैठक में विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी एवं समीक्षा की गई जिसमें कुल 39 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope