जोधपुर। कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) भगत की कोठी, जोधपुर के गौण मण्डी यार्ड देचू में दुकानों/गोदामों के निर्माण के लिए रिक्त भूखण्डों के आवण्टन के लिए मंगलवार को कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) भगत की कोठी, जोधपुर के प्लेटफार्म पर आवंटन समिति की बैठक आयोजित की गयी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आवंटन समिति के लिये गठित कमेठी मांगीलाल चौधरी (कलक्टर प्रतिनिधि), डॉ. झब्बर सिंह प्रशासक, कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) भगत की कोठी, जोधपुर, भागीरथ प्रजापत, सचिव कृषि उपज मण्डी समिति पाली (निदेशक प्रतिनिधि), दुर्गाराम जाखड़ सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) भगत की कोठी, जोधपुर एवं प्रकाश मेहता, अध्यक्ष, जोधपुर खाद पदार्थ व्यापार संघ, भगत की कोठी, जोधपुर एवं विनोद जैन, अध्यक्ष, व्यापार संघ, देचू की अध्यक्षता में आवंटन किया गया।
बैठक में अचल सम्पत्ति आवंटन नीति 2005 के प्रावधान के अनुसार अधिसूचित कृषि जिन्सों के व्यवसाय के लिए दूकान/गोदाम मय प्लेटफार्म निर्माण के लिये प्रथम चरण में 59 तथा सहायक कृषि आदानों के व्यवसाय के लिए फुटकर दुकानों के निर्माण के लिये 54 कुल 113 भूखण्डों का आवंटन किया जाना था। प्रथम चरण के तहत 59 भूखण्डों में से पात्र वरीयता के अनुसार 08 व्यापारिक फर्मों को, 26 फर्मों को अचल सम्पत्ति आवंटन नीति 2005 के बिन्दु संख्या 4 (04) के प्रावधान अन्तर्गत द्वितीय चरण एवं पश्चात् वृत्ति चरण की भांति आवंटन नीति के बिन्दु 7 (3) के प्रावधानानुसार तथा महिला कृषक वर्ग के लिए आरक्षित 12 भूखण्डों एवं सहायक कृषि आदानों/सेवा सम्बद्ध व्यवसाय प्रयोजनार्थ फुटकर दूकान के लिए आरक्षित 52 दुकानों का आवंटन किया गया।
ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर में कई आरोप
दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी, परिवार से मिलने की इजाजत दी
Daily Horoscope