• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब अवैध बांग्लादेशियों पर वार, राजस्थान से 1008 पकड़े गए, जोधपुर एयरफोर्स से 148 डिपोर्ट

After Operation Sindoor, now attack on illegal Bangladeshis, 1008 caught from Rajasthan, 148 deported from Jodhpur Air Force - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब केंद्र सरकार ने अवैध घुसपैठियों के खिलाफ निर्णायक अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी में राजस्थान के सीकर जिले से 148 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन से बांग्लादेश डिपोर्ट किया गया। देशभर में चलाए जा रहे इस सघन अभियान के तहत राजस्थान में अब तक कुल 1008 बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं।

राजस्थान पुलिस की विशेष कार्रवाई के अंतर्गत जयपुर रेंज में सर्वाधिक 761 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए हैं, जबकि अकेले सीकर जिले से कुल 394 अवैध घुसपैठिए गिरफ्तार किए गए। इनमें से 148 को दस्तावेजी जांच के बाद बुधवार को जोधपुर लाया गया, जहां से उन्हें वायुसेना के विशेष सुरक्षा प्रबंधों के बीच पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया गया, ताकि वहां से उन्हें बांग्लादेश भेजा जा सके।
देश में बढ़ते आतंकी खतरे और पहलगाम जैसे हमलों के बाद केंद्र सरकार ने आंतरिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान, गिरफ्तारी और निष्कासन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
जोधपुर पुलिस व खुफिया एजेंसियों की मदद से यह सुनिश्चित किया गया कि इन अवैध नागरिकों को बिना किसी व्यवधान के डिपोर्ट किया जा सके। एयरफोर्स स्टेशन से इन सभी को पश्चिम बंगाल की सीमा तक पहुंचाने के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे।
सूत्रों के मुताबिक, इनमें कई ऐसे लोग भी शामिल हैं जो वर्षों से फर्जी पहचान पत्रों के आधार पर भारत में रह रहे थे और विभिन्न शहरों में मजदूरी, घरेलू काम या छोटे-मोटे व्यवसाय में लगे हुए थे। कुछ पर देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के भी संदेह हैं, जिनकी जांच चल रही है।
राजस्थान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह केवल शुरुआत है। आने वाले दिनों में पूरे राज्य में दस्तावेजों की गहन जांच के साथ अभियान और तेज किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध घुसपैठियों की पहचान करें और उचित कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें तत्काल देश से बाहर निकाला जाए।
देशभर में चलाए जा रहे इस अभियान को “घुसपैठ-मुक्त भारत” अभियान का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें खुफिया एजेंसियों, राज्य पुलिस और केंद्र की एजेंसियों के बीच तालमेल के साथ कार्रवाई हो रही है।
प्रमुख तथ्य :
148 बांग्लादेशी सीकर से गिरफ्तार कर जोधपुर लाए गए।
जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन से डिपोर्ट की गई पहली खेप।
राजस्थान में अब तक 1008 अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए।
जयपुर रेंज में सर्वाधिक 761, सीकर में 394 गिरफ्तार।
देशव्यापी कार्रवाई में अन्य राज्यों से भी गिरफ्तारियां जारी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-After Operation Sindoor, now attack on illegal Bangladeshis, 1008 caught from Rajasthan, 148 deported from Jodhpur Air Force
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: operation sindoor, now attack, illegal bangladeshis, 1008 caught, rajasthan, jodhpur air force, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved