• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नौ योजनाओं का लाभ पाकर तगाराम बोले-मुख्यमंत्री ना घणो-घणो धन्यवाद

After getting the benefits of the nine schemes, Tagaram said – Thank you Chief Minister - Jodhpur News in Hindi

-आर्थिक संबल के साथ बेहतर स्वास्थ्य की मिली गारंटी जोधपुर। राज्य सरकार द्वारा महंगाई से आमजन को राहत देने के उद्देश्य और वंचित पात्र नागरिकों को जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांव के संग शिविर प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में पंचायत समिति देचू की ग्राम पंचायत चौरडिया में महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गावों के संग अभियान का आयोजन हो रहा है। इन शिविरों में लोगों को बड़ी राहत प्रदान की जा रही है। यहां पर महंगाई राहत के अन्तर्गत 10 योजनाओं का पंजीयन, कृषि विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं जैसे तारबंदी, खेत तलाई, कृषि यन्त्र, स्प्रिंकलर, पाइपलाइन,ड्रिप आदि के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर प्रभारी जवाहर राम चौधरी ने बताया कि किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं, आवेदन, सब्सिडी तथा विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुनकर निदान का आश्वासन दिया द्य उन्होंने बताया की किसानों को मोबाइल पर राजकिसान सुविधा एप डाउनलोड कर विभिन्न योजनाओं में पंजीयन के माध्यम से लाभ लिया जा सकता हैं।
शिविर प्रभारी ने जानकारी दी कि चोरडिया निवासी 62 वर्षीय तगाराम पुत्र जोनाराम को योजनाओं की पात्रता अनुसार 9 योजनाओं के लिए पंजीयन करके हाथों-हाथ गारंटी कार्ड दिए गए।
तगाराम को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत अब 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा,मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में प्रतिमाह फुड पैकेट मिलेगा, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 125 दिवस का रोजगार,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत 1000 रुपए पेंशन,मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना घरेलू (2 मकान के विद्युत कनेक्शन पर) के तहत 100 यूनिट बिजली प्रति माह निःशुल्क,मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (कृषि) के तहत 2000 यूनिट बिजली प्रति माह निःशुल्क,मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिलेगा।
लाभार्थी तगाराम ने मन के उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत साहब ना घणो-घणो धन्यवाद। साथ ही एक ही जगह पर मिले लाभ के लिए मुख्यमंत्री के साथ सम्पूर्ण प्रशासन का आभार प्रकट किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-After getting the benefits of the nine schemes, Tagaram said – Thank you Chief Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, inflation relief camp, camp with administration village, chief minister ashok gehlot, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved