• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एक अरदास... ब्लू सिटी को ब्लू सिटी बनाए रखने के लिए : जागो जनप्रतिनिधियों, जागो स्थानीय प्रशासन

A prayer... to keep the Blue City a Blue City: Wake up, public representatives, wake up, local administration - Jodhpur News in Hindi

राजकुमार शर्मा ‘शैलू’, जोधपुर कहने को तो हमारी सूर्यनगरी जोधपुर दुनिया भर में अपने नीले रंग से पुते मकानों, हवेलियों और गलियों के लिए प्रसिद्ध है। वह नीला रंग जो न केवल आंखों को सुकून देता है, बल्कि घरों को ठंडक और मच्छरों से सुरक्षा भी प्रदान करता है। पर अफसोस... आज उस नीले जोधपुर की असलियत कुछ और ही बयां करती है। देशी-विदेशी पर्यटक जब ‘ब्लू सिटी’ देखने आते हैं, तो उन्हें गिने-चुने कुछ ही मकान नीले रंग में नजर आते हैं।बाक़ी जगहों पर गंदगी के ढेर, बदबूदार नालियाँ और रंग उड़ी दीवारें... ये सब देखकर पर्यटक खुद को ठगा-सा महसूस करते हैं।यह केवल शहर की सुंदरता नहीं, बल्कि उसकी पहचान पर एक गहरी चोट है।
अब वक्त आ गया है कि इस शहर के गौरव को बचाने के लिए जनप्रतिनिधि, प्रशासन, सामाजिक संस्थाएँ और युवा संगठन मिलकर आगे आएं।मेहरानगढ़ के फतेहपोल, चांदबावड़ी, गुंदी का मोहल्ला, नवचौकिया, जूनी मंडी जैसी प्राचीन गलियां और पोलें—मुणोयतो की पोल, भंडारियों की पोल, सदावतों की पोल, आसोप की पोल, सिंहपोल तक—इन सभी हेरिटेज इलाकों को फिर से उस नीले रंग में रंगना होगा जो जोधपुर की पहचान है।
सरकार चाहे तो विशेष “ब्लू सिटी रिन्यूअल अभियान” के तहत नगर निगम और पर्यटन विभाग के सहयोग से इन क्षेत्रों की मरम्मत, सफाई और नीली पुताई के लिए बजट निर्धारित करे।स्थानीय स्कूलों, कॉलेजों और एनजीओ से जुड़े युवाओं को भी इसमें भागीदार बनाया जाए —क्योंकि शहर का रंग तभी लौटेगा, जब हर दिल में नीले जोधपुर की भावना फिर से जगेगी।
और हां —हम मीडिया कर्मियों की भी ज़िम्मेदारी कम नहीं है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के ज़रिए हमें इस शहर के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा। ब्लू सिटी की साख को बचाना केवल प्रशासन का नहीं, बल्कि हर जोधपुरवासी का कर्तव्य है।
मैंने पिछले वर्ष पत्रकार स्नेह मिलन समारोह में तत्कालीन विधायक के समक्ष इस पीड़ा को साझा किया था। उन्होंने आश्वासन तो दिया, लेकिन अफसोस... आज तक कुछ ठोस कदम नहीं उठाए गए। पर उम्मीद अब भी बाकी है।
आइए, एक बार फिर जोधपुर को उसका असली रंग लौटाएं —वह रंग जो केवल दीवारों पर नहीं,हमारी रगों में बहता है।वह रंग जो बताता है —यह शहर नीला है, क्योंकि इसमें शांति, ठहराव और संस्कारों का गहरा आसमान बसता है।
एक सच्ची अरदास — जोधपुर को फिर से उसका “नीलापन” लौटाने के लिए...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A prayer... to keep the Blue City a Blue City: Wake up, public representatives, wake up, local administration
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: a prayer to keep the blue city a blue city wake up, public representatives, wake up, local administration\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved