• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जोधपुर जिले के 3.31 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 48.07 करोड़ हस्तांतरित

48.07 crores transferred to bank accounts of 3.31 lakh beneficiaries of Jodhpur district - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को झुंझुनू से आयोजित राज्य स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को अभिवृद्धित राशि के सीधे हस्तांतरण कार्यक्रम में एक क्लिक से पूरे प्रदेश के 88 लाख लाभार्थियों के खातों में 1 हजार 37 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की। इसमें जोधपुर जिले के 3 लाख 31 हजार 83 लाभार्थियों को 48 करोड़ 07 लाख रूपये से अधिक की सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। समारोह में लाभार्थियों के साथ मुख्यमंत्री ने सीधे संवाद किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 15 प्रतिशत राशि बढ़ाने का फैसला लिया था। पहले यह राशि एक हजार रूपये थी अब बढ़कर 1150 हो गई है। इस कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री का पेंशन लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम डॉ. एस एन मेडीकल कॉलेज ऑडिटोरियम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री व शिक्षा एवं पंचायत राज विभाग मंत्री मदन दिलावर ने शिरकत की।
इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धजन पेंशनर, एकलनारी पेंशनर, दिव्यांग पेंशनर, कृषक वृद्धजन पेंशनर सहित विभिन्न श्रेणियों के लिए पेंशन उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा पेंशन की राशि को 1 हजार रुपए प्रतिमाह से बढ़ा कर 1150 रुपए किया गया है। उन्होंने कहा कि अब हमारे वृद्धजन को बुढ़ापे में किसी के सामने हाथ नही फैलाना पड़ता है। साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समाज में सम्मान के साथ जीने का हक मिले यह हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीब का गणेश मानकर एवं गरीब को केंद्र में रखकर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान हमारी धरती के भगवान है। उन सबका हम पर कर्ज है। उन्ही की मेहनत की बदौलत हम सब जीवत है। साथ ही, उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की इस डबल इंजन की सरकार ने किसानों को सम्मान देते हुए उनकी एमएसपी और किसान सम्मान निधि में वृद्धि की है।
कार्यक्रम में सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, शहर विधायक अतुल भंसाली, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, जिला परिषद सीईओ डॉ धीरज कुमार सिंह, देवेन्द्र सालेचा, मुरलीधर पालीवाल, जगराम बिश्नोई, नरेंद्र कच्छवाहा, महेंद्र मेघवाल, शिव कुमार सोनी, अशोक पटेल, एडीएम प्रथम दीप्ती शर्मा, एडीएम द्वितीय रतन लाल योगी, जिला परिषद एसीईओ अर्चना व्यास, सूचना प्रोधोगीकी संयुक्त निदेशक महेन्द्र चौधरी, सान्याअवि संयुक्त निदेशक मनमीत कौर सहित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही, ब्लॉक बिलाड़ा से बिलाड़ा विधायक अर्जुन लाल गर्ग, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण जिलो एवं समस्त ब्लॉकों से लगभग पांच हजार से अधिक जनप्रतिनिधियों एवं पेंशनर्स लाभार्थियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में भाग लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-48.07 crores transferred to bank accounts of 3.31 lakh beneficiaries of Jodhpur district
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, chief minister bhajan lal sharma, jhunjhunu, social security pension scheme, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved