• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जोधपुर मंडल की 17 जोड़ी ट्रेनों में 42 अस्थाई डिब्बे जुड़ेंगे, मिलेगी राहत

42 temporary coaches will be added to 17 pairs of trains in the Jodhpur division, providing relief. - Jodhpur News in Hindi

-नवंबर में प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों के लिए खुशखबर जोधपुर। विभिन्न नियमित और साप्ताहिक ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को सीट उपलब्ध हो सके इसके लिए रेल प्रशासन द्वारा जोधपुर मंडल पर चलने वाली 17 जोड़ी ट्रेनों में अलग-अलग श्रेणियों के कुल 42 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को सुविधा देते हुए रेलवे द्वारा इन भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं।
इन ट्रेनों में 1 से 30 नवंबर तक की अवधि के दौरान आवगमन में इन डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी प्रभावी रहेगी।
जिसके अंतर्गत ट्रेन 14707/14708,हनुमानगढ़-दादर-हनुमानगढ़ रणकपुर एक्सप्रेस में 1 थर्ड एसी, ट्रेन 22977/22978,जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट में 1 फर्स्ट मय सेकंड एसी व 1 थर्ड एसी,ट्रेन 14801/14802,जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में 2 स्लीपर व 3 जनरल क्लास डिब्बों की अस्थाई वृद्धि की जा रही है।
इसी तरह ट्रेन 12465/12466,जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रणथंबोर सुपरफास्ट में 3 स्लीपर व 3 जनरल,ट्रेन 14854/14864/14866 और 14853/14863/14865,जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में 1-1 थर्ड एसी,ट्रेन 14807/14808,जोधपुर-दादर-जोधपुर एक्सप्रेस में 3 थर्ड एसी व 2 स्लीपर क्लास के डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं।
ट्रेन 20483/20484,भगत की कोठी-दादर-,भगत की कोठी सुपरफास्ट में 3 थर्ड एसी व 2 स्लीपर एवं ट्रेन 04827/04828,भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल में 3 थर्ड एसी व 2 स्लीपर क्लास के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री यातायात के मद्देनजर ट्रेन 20485/20486,जोधपुर-साबरमती-जोधपुर सुपरफास्ट में 1 थर्ड एसी व 2 स्लीपर,ट्रेन 20492/20491,साबरमती-जैसलमेर-साबरमती सुपरफास्ट में 1 थर्ड एसी व दो स्लीपर,ट्रेन 20475/20476,बीकानेर-मिरज-बीकानेर सुपरफास्ट में 1 थर्ड एसी व 1 स्लीपर और ट्रेन 22497/22498,श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट में 1 थर्ड एसी क्लास के डिब्बों की अस्थाई वृद्धि की जा रही है।
इसी तरह से ट्रेन नंबर 20481/20482, भगत की कोठी-तिरुचिरापल्ली-भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 1 स्लीपर क्लास,ट्रेन 12495/12496,बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 1थर्ड एसी व 1 स्लीपर क्लास और ट्रेन 20473/20474, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 1 थर्ड एसी व 1 स्लीपर क्लास के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-42 temporary coaches will be added to 17 pairs of trains in the Jodhpur division, providing relief.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: temporary coaches, trains, jodhpur division, providing, relief, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved