जोधपुर। जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) जोधपुर, प्रवर्तन अधिकारी शिवानी अस्थाना और प्रवर्तन निरीक्षक पारस मल मेगवाल द्वारा न्यू भवानी एन्टरप्राईजेज, गो गैस एजेन्सी, बिलाड़ा का औचक निरीक्षण किया गया। गंभीर अनियमितताओं के चलते 42 गैस सिलेंडरों को जब्त किया गया।
जब्त सिलेंडरों में से 33 गैस सिलेंडर भरे हुए व 9 खाली पाए गए। सिलेंडरों की जांच के दौरान 3 सिलेंडर (2 भरे, 1 खाली) अवधिपार (एक्पायर्ड) पाए गए। इन सिलेंडरों को किसी वैद्य दस्तावेजों के अभाव के चलते जब्त किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला रसद अधिकारी द्वितीय ने बताया कि इन सभी सिलेंडरों में से 3 सिलेंडर पिछले साल 2022 में ही एक्पायर हो चुके थे। यह अवधिपार (एक्पायर्ड ) सिलेंडर संबंधित फर्म द्वारा उपभोक्ताओं को आपूर्ति किये जा रहे थे। इन कारणों से 42 सिलेण्डरों को जब्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के तहत कार्यवाही करते हुए निकटवर्ती गैस एजेन्सी को सुपुर्द कर दिया गया गया।
IPL : हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
शूटरों को फंडिंग के आरोप में अतीक का बहनोई गिरफ्तार
जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला : इमरान खान
Daily Horoscope