जोधपुर। मौलासर थाना क्षेत्र में गुरु-शिष्य के मर्यादामय रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक स्कूल का शिक्षक उसी के स्कूल में पढऩे वाली छात्रा के घर आधी रात को पहुंच गया। यहां घर में घुसने से पहले ही उसे खेत में काम रहे लोगों ने देख लिया। बस फिर क्या था लोगों ने शिक्षक को पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई करते हुए पेड़ से बांध दिया। गुस्साए लोगों ने शिक्षक का सिर भी मुंडवा दिया। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपी शिक्षक गांव लादडिय़ा में श्रीमानदास सीनियर सेकंडरी स्कूल में हेडमास्टर है। वह अपने ही स्कूल में एक छात्रा पर गंदी नजर रखता था और इसी के चलते वह आधी रात को छात्रा से मिलने उसके घर पहुंच गया। लोगों ने बताया कि आरोपी शिक्षक की आए दिन इसकी शिकायतें आती रहती हैं। शिक्षक की हरकत के बारे में ग्रामीणों ने सुबह सरपंच प्रतिनिधि महावीर सोनी को बताया और फिर उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। सूचना के बाद थानाधिकारी शंभुसिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल पर भी विरोध प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस की समझाइश से मामला शांत हुआ।
जयपुर में अपहरण कर बालक की हत्या, प्लास्टिक के कट्टे में बांधकर फैंका शव
जयपुर में क्रेडिट कार्ड खाते में सेंध, ठगे 1 लाख रुपए
जयपुर में चार सूने मकानों में चोरी, लाखों रुपए के गहने-नकदी पार
Daily Horoscope