|
जोधपुर। सदर बाजार स्थित ज्वेलरी शोरूम के मालिक को विदेशी नंबर से कॉल और मैसेज कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमका कर 5 लाख की फिरौती मांगने के मामले में थाना पुलिस की टीम द्वारा आरोपी नाबालिक को उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से डिटेन किया गया है। आरोपी ने सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड से प्रेरित होकर इस घटना को अंजाम दिया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मामले की गंभीरता को देख कमिश्नर रविदत्त गौड़ के निर्देशानुसार एडीसीपी नाजिम अली व एसीपी छवी शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ कैलाश पारीक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। डीएसटी तथा साइबर सेल को टीम में शामिल किया गया। ज्वेलर को आए विदेशी नंबर की साइबर एक्सपर्ट ने तकनीकी जांच की तो आरोपी के गुरसराय जिला झांसी उत्तर प्रदेश में होने की सूचना मिली।
सूचना पर उत्तर प्रदेश पहुंची टीम एक किशोर को दस्तयाब कर जोधपुर लाई। जिसने पूछताछ में जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी नाबालिग ने बताया कि उसने अपने मोबाइल में एक एप के माध्यम से कॉल व मैसेज किया था। जिसकी प्रोफाइल फोटो में लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगाई गई थी। घटना के रोज उसने गूगल पर जोधपुर के बड़े-बड़े ज्वेलर्स के नाम सर्च किए, जिसमें उसे सुदर्शन ज्वेलर्स के मालिक के नंबर मिले। आरोपी ने सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड से प्रेरित होकर इस घटना को अंजाम दिया था।
मुंबई के वर्ली में बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
उपखंड कार्यालय में 50000 रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया वरिष्ठ सहायक और उसका दलाल
नोएडा पुलिस ने 15 चोरी की बाइक के साथ तीन शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
Daily Horoscope