• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

क्राइम फाइल...जोधपुर संभाग के अपराध समाचार यहां पढ़िए

Crime File...Read crime news of Jodhpur division here - Jodhpur News in Hindi

तीसरी मंजिल से गिरी लडकी की दौराने इलाज मौत जोधपुर। तीसरी मंजिल से गिरी 18 साल की लड़की ने कल दौराने इलाज मथुरादास माथुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंफ दिया। पुलिस के अनुसार दीपावली को लेकर घर में चल रहे साफ-सफाई के दौरान तीसरी मंजिल पर बनी टंकी की सफाई करने के पैर फिसलने से 18 साल की लड़की नीचे गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार पाली शहर के औद्योगिक नगर थाने के हाउसिंग बोर्ड में अपनी मां और बहन के साथ किराये के मकान में रहने वाली 18 साल की मृणाल सिंह पुत्री चंद्रपाल सिंह रहकर सेल्फी स्टडी करती थी। मंगलवार देर शाम को घर की तीसरी मंजिल पर रखी पानी की टंकी की सफाई करते समय उसका पैर फिसल गया और नीचे गिर गई।
इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बुधवार को पोस्टमॉर्टम करा पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने बताया कि पाली जिले के आकड़दा की 18 वर्षीय मृणाल सिंह कोटा में कोचिंग कर रही थी, जो तीन माह पहले पाली में न्यू हाउसिंग बोर्ड में रहने आई थी। यहां वह अपनी मां और बड़ी बहन के साथ रहती थी।
सोना-चांदी की ठगी मामले में आरोपी दस्तयाब
जोधपुर। व्यापारियों से सोना, चांदी और रुपयों की ठगी का मामला म़े पुलिस ने बुलियन व्यापारी शब्बीर अली को दस्तयाब किया है। यह गिरफ्तारी बुधवार की देर रात हुई। पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। यह जानकारी एसीपी मंगलेश चुंडावत ने दी।
बीकानेर का रहने वाला शब्बीर अली जोधपुर में घोड़े का चौक स्थित ‘कादरी बुलियन एंड गोल्ड टेस्टिंग’ नाम से कारोबार करता था। दीपावली से पहले उसने शहर के करीब दर्जनभर ज्वेलर्स से करोड़ों रुपये, सोना और चांदी लेकर फरार हो गया था। इस मामले में सबसे पहले आरके ज्वैलर्स के मनीष शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
शब्बीर ने उनसे 4.30 करोड़ रुपए नकद व अन्य ज्वेलर्स से 3 किलो सोना और 100 किलो से अधिक चांदी लेकर आरोपी फरार हो गया था। अनुमान के मुताबिक आरोपी के करीब 20 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने का अनुमान है। हालांकि अभी तक इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद घोड़े का चौक इलाके के कई व्यापारियों ने एक साथ पुलिस में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस को शक है कि शब्बीर के साथ कुछ अन्य ट्रेडर्स भी शामिल हो सकते हैं। एसीपी ने बताया फिलहाल आरोपी से पूछताछ जा रही है। इसके बाद इस मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं पुलिस को अंदेशा है कि उससे और भी ठगी मामलों का पर्दाफाश हो सकता है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
जोधपुर। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में बीएसएनएल टावर के पास 19 ई सेक्टर में रहने वाले हुलासराम पुत्र नथूराम आचार्य ने पुलिस को बताया कि 13 अक्टूबर की रात्रि के समय अज्ञात वाहन के चालक ने बाईक पर जा रहे उसके पुत्र मेलास को टक्कर मारकर उछाल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल उसके पुत्र ने दौराने इलाज दम तोड़ दिया।
युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
जोधपुर। एक युवक ने घर पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जबकि मंगलवार को खोखरिया के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। सूरसागर थाने में दी रिपोर्ट में रावटी निवासी दिनेश पुत्र रामलाल भील ने पुलिस को बताया कि 15 अक्टूबर की अल सुबह के समय उसके भाई नरेश पुत्र रामलाल भील ने फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
इसी प्रकार बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में पीपाड़ शहर थानान्तर्गत बुचकला निवासी छोटूसिंह पुत्र भीमसिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि 14 अक्टूबर को खोखरिया रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रेक पार करते समय अचानक आई ट्रेन की चपेट में आने से उसके पिता भीमसिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपूत की मौत हो गई।

एक नाबालिग और दो अधेड़ की मौत जोधपुर। गुरूकृपा मानसिक विमन्दित गृह में रहने वाले एक नाबालिग की तबीयत बिगडऩे से इलाज के दौरान और संदिग्ध हालत में तबीयत बिगडऩे से दो अधेड़ व्यक्तियों की मौत हो गई। मंडोर थाने में दी रिपोर्ट में गुरूकृपा मानसिक विमन्दित गृह आंगणवा के सुपरवाईजर प्रकाश कुमार पुत्र संग्रामसिंह मेघवाल ने पुलिस को बताया कि केन्द्र में रहने वाला प्रताप (11) वर्ष की 11 अक्टूबर को तबीयत खराब होने पर इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया था जहां पर उसने दौराने इलाज दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। बोरानाड़ा थाने में दी रिपोर्ट में मूलतया सुगन विहार बिरला स्कूल के पास हाल बालाजी नगर आरती नगर बोरानाड़ा क्षेत्र में रहने वाले आनंद गिरी पुत्र महेश गिरी स्वामी ने पुलिस को बताया कि 14 अक्टूबर को उसके भाई प्रमोद गिरी पुत्र महेश गिरी की अचानक तबीयत खराब होने पर इलाज के लिये अस्पताल लेकर गये जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
विवेक विहार थाने में दी रिपोर्ट में पैट्रोल पंप के पास गुड़ा विश्नोईयान निवासी अनिल पुत्र भागीरथराम विश्नोई ने पुलिस को बताया कि 14 अक्टूबर की सुबह के समय उसके पिता भागीरथाम पुत्र मेयाराम विश्नोई रात्रि को खाना खोकर सोये और सुबह बिस्तर पर मृत पाये गये। पुलिस ने दोनो मामले में मर्ग दर्ज कर बाद पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंपा।

बस में पटाखे-अफीम का दूध ले जाते दो गिरफ्तार
पाली। जैसरमेर बस अग्निकांड के बाद ऐसे हादसों को रोकने के लिए पाली पुलिस सक्रिय है गई है।पाली के सदर थाना पुलिस की गिरफ्त में अफीम के दूध के साथ पकड़ा गया आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 950 ग्राम अफीम के दूध बरामद किया है। पाली की सदर थाना पुलिस ने 950 ग्राम अफीम के दूध के साथ चित्तौड़गढ़ के नांदोली निकुम्भ निवासी 32 साल के नारायण पुत्र शांतिलाल को 15 अक्टूबर को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार सोनाई मांझी टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान एक प्राइवेट बस की चेकिंग की। जिसमें सवार नारायण पुलिस को देख घबरा गया। उसके पास रखे बैग की तलाशी ली तो उसमें पार्सल के रूप में एक पैकेट मिला। जिसे खोल कर देखा तो उसमें 950 ग्राम अफीम का दूध मिला। जिसे आरोपी अवैध रूप से ले जा रहा था। इस पर उसे जब्त कर आरोपी नारायण को गिरफ्तार किया।
इससे पहलेगुड़ा एंदला पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बस में सवार एक युवक को पटाखों के साथ और सदर थाना पुलिस ने अफीम के दूध के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसी तरह मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Crime File...Read crime news of Jodhpur division here
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: crime file, crime news, jodhpur division, jodhpur, mathuradas mathur hospital, treatment, postmortem, body handover, crime news in hindi, crime news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved